
खबर सागर
भाजपा की बैठक में पार्टी से सर्मित प्रत्याशीयों को दिए जीत के टिप्स
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सभी राजनैतिक पार्टी अथुल पुथल में लगे है। इसी पर भाजपा मंडल की बैठक आयोजित अपने पार्टी प्रत्याशीयों जीत के ठिप्स दिए है।
गुरुवार को थत्यूड़ में भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुनील थपलियाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में दीप प्रज्वलित कर किया गया।
बैठक में पार्टी द्वारा समर्थित जिला पंचायत वार्ड सदस्यों सहित क्षेपं से लेकर प्रधान के प्रत्याशियों की उपस्थिति में कार्यकर्त्ताओं ने बधाई शुभकामनाये दी ।
बैठक में भाजपा से सर्मित प्रत्याशीयों को चुनाव शांती पूर्वक व जीत के साथ आगे बढे के साथ हर तरह के गुहर दिए ।
बैठक में पुनःप्रदेश अध्यक्ष यशस्वी महेंद्र भट्ट के नेत्तृव में गांव से लेकर जिला तक पूरे
जोश व उत्साह के साथ पार्टी समर्थित प्रत्याशियों को प्रचण्ड बहुत से जीत का संकल्प लिया l
इस अवसर पर अनु.जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजेंद्र कोली,पूर्व मण्डल अध्यक्ष जयेन्द्र बिजल्वाण,पूर्व जिला पंचायत सदस्य आशुतोष कोठारी महामंत्री, श्रीमती जमुनावती नौटियाल, श्रीमती पवनी देवी,उपाध्यक्ष जयप्रकाश नौटियाल,मण्डल मंत्री ओमप्रकाश गौड,मण्डल मंत्री, कमल पुजारी, शक्ति केन्द्र संयोजक सुनील चमोली, जयेन्द्र नौटियाल,पू्र्व अध्यक्ष एसी मोर्चा जयपाल शाह, पूर्व प्रधान कुलवीर रावत,पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सरदार सिंह रावत, बृजमोहन रांगड,जयेन्द्र रावत, शिवदयाल मीडिया प्रभारी रविंद्र रावत आदि उपस्थित थे ।
फोटो – थत्यूड में कार्यकार्ताओं का स्वागत करते