
खबर सागर
नाबालिग के साथ दुष्कर्म पर राज्यपाल को शोपा ज्ञापन
नैनीताल में नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना के बाद आक्रोश, बागेश्वर के ब्यापारियों ने आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दीये जाने व मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाने की मांग की।
नैनीताल में 12 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना के बाद स्थानीय समुदाय में आक्रोश फैल गया है।
बागेश्वर जनपद के गरुड़ व्यापार संघ और स्थानीय नागरिकों ने तहसीलदार निशा रानी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा ।
जिसमे स्थानीय लोगो ने कहा की आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दीये जाने, मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाने के साथ बाहरी व्यक्तियों, जैसे कि गांवों में फेरी लगाने वालों और नगर क्षेत्र में किराए पर रहने वालों, का पुलिस वेरिफिकेशन सुनिश्चित किया जाए।
तहसीलदार गरुड़ ने आश्वासन दिया है कि सत्यापन की प्रक्रिया जारी है और राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित कर दिया जाएगा।
फिलहाल, नैनीताल में तनाव का माहौल है, और पुलिस स्थिति पर नजर रख रही है।