परोगी काण्डी मोटर मार्ग मे सेंट्रो कार खाई में गिरी एक की मौत

खबर सागर
परोगी काण्डी मोटर मार्ग में एक सेंट्रो कारअनियंत्रण होने से खाई में गिर गई । जिसमें एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया । घायल को हायर सेन्टर विकास नगर ले जाते वक्त रास्ते मे दाम तोड दिया ।
मंगलवार प्रातः लगभग 9.30 मिनट पर जौनपुर के तहत ग्राम काण्डी निवास शूरवीर सिंह रावत पुत्र जगत सिंह उम्र 52 वर्ष अपने निजी कार से भटोली कैम्टी एक शादी समारोह मे जा रहे था ।
कि परोगी काण्डी मोटर मार्ग के ग्राम बेल के पास सेंट्रो कार संख्या यूके 07AA 2360 अनियंत्रण होने से खाई में गिर गई । घटना की जानकारी आस पास ग्रामीणों को लगते ही बचाव के लिए घटना स्थल पर पंहुच कर घायल को सडक तक लाया गया ।
और निजी वाहन से गम्भीर घायल को से उपचार के लिए विकास नगर ले गया । कि उपचार से पहले ही वक्त रास्ते मे ही दम तोड दिया । घटना से परिवार में शौक की लहर है।
थाना केम्टी चोकी प्रभारी नैनवाग प्रवीण कुमार ने बताया कि घटना स्थल से फोन पर घटना की सूचना मिलने पर टीम मौके पर पंहुची | जिसमें ग्रामीणों द्वारा घायल को निजी वाहन से उपचार को विकास नगर ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड दिया ।