उत्तराखंडयूथसामाजिक

ग्राफिक ऐरा कॉलेज में पढ़ाया साईबर सिक्योरिटी का पाठ

खबर सागर

 

ग्राफिक ऐरा कॉलेज में पढ़ाया साईबर सिक्योरिटी का पाठ

 

सरोवर नगरी नैनीताल से दूर लगभग 22 किलोमीटर भीमताल में ग्राफिक ऐरा छात्र छात्राओं को साइबर सिक्योरिटी का पाठ डिजिटल सुरक्षा है बेहद जरुरी की जानकारी पुलिस उपाधीक्षक सुमित पांडे ने दी।

बता दें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा नैनीताल के द्वारा वर्तमान में बढ़ते साईबर अपराधों के दृष्टिगत स्कूल, कॉलेजों एवं आमजनमानस को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में पुलिस उपाधीक्षक भवाली सुमित पांडे ने ग्राफिक ऐरा कॉलेज भीमताल में जाकर छात्र-छात्राओं एवम स्टाफ को वर्तमान में बढ़ रहे साईबर अपराध की घटनाओं के दृष्टिगत छात्र-छात्राओं समेत फैकल्टी को साइबर सिक्योरिटी के बारे में जागृत किया गया।
बताया कि समय रहते साइबर अपराध से किस तरह बचा जा सके इस उद्देश्य के जागरूकता अभियान चलाया गया।
जागरूकता कार्यक्रम के दौरान लगभग 400 से अधिक स्टूडेंट और फैकल्टी, टीम प्रो0 ए0के0 नैर (रिटायर्ड कर्नल) डारेक्टर, डॉ0 राजेंद्र बिष्ट असिस्टेंट प्रोफेसर, श्रीमती निधि जोशी असिस्टेंट प्रोफेसर, निशांत सुपरवाइजर ग्राफिक ऐरा मौजूद रहे।
उपस्थित सभी को साईबर खतरे से अवगत करते हुए साईबर सुरक्षा टिप्स साझा किये ।

एवम साईबर क्राइम को लेकर सतर्क किया गया और इससे बचाव के उपाय साझा किए गए।

इस दौरान उन्हें फर्जी लॉन एप, वर्तमान मे प्रचलित साइबर अपराध, जॉब फ़्रॉड, सोशल मीडिया ठगी, सेक्सटॉर्शन, क्यूआर बेस्ड पेमेंट फ्रॉड, डिजिटल फुटप्रिंट, सोशल इंजीनियरिंग, साइबर बुलिंग, साइबर स्कैम, फर्जी बेबसाइट, साईट, एंटी वायरस और मालवेयर सॉफ्टवेयर जैसे संवेदनशील अपराधों के बारे में जानकारी साझा कर सतर्क किया गया।

अगर किसी भी तरह की साइबर अपराधों से सम्बंधित सूचना या अगर किसी के साथ भी ठगी हो जाती है ।
तो तत्काल साईबर क्राइम हेल्प लाईन नम्बर 1930एवं नजदीकी थाने में शिकायत दर्ज करने हेतु बताया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!