
खबर सागर
कांवड द्वारिकापुरी पहुंचने पर भव्य भव्य स्वागत किया जलाभिषेक
द्वारकापुरी (भूटगांव ) से हरिद्वार गई कांवड यात्रा आज जल भरकर द्वारिका पुरी पंहुचने पर ग्रामीणों महिलाओं व क्षेत्र की जनता ने फूलों की वर्षा के साथ भव्य स्वागत किया । और शिव मंदिर में जलाभिषेक सुख समृद्धि की कामना की ।

सोमवार को हरिद्वार से कांवड यात्रा जल भर कर विकास नगर,बाडावाल व नैबाग में स्थानीय जनता द्वारा भव्य स्वागत किया ।
वही द्वारिका पुरी भूटगांव में कांवड पंहुचने पर समस्त गांव की महिलाओं ने पारंपरिक व फूलों की वर्षा से कांवड़ियों का भाव हुआ स्वागत किया ।

शिव मंदिर में कांवड पंहुचते ही दर्जनों शिव भक्त पश्वा अवतारित हुए । 11.15 मिनट पर कांवाडीयों ने शिव मंदिर में जलाभिषेक करने पर
भारी संख्या में श्रद्वालुओं की भीड़ उमड़ने श्रद्वालुओं ने भी जल, बेल पत्री आदि चढाए, और दर्शन कर सुख समृद्धि की कामना की है।

जिला अभिषेक को दर्शन के बाद एक विशाल भंडारे का आयोजन किया जिसमें दूर दराज क्षेत्र से आए लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर भंडारे का आनंद लिया।

कार्यक्रम के समाप्त के बाद मंदिर समिति के अध्यक्ष बचन सिंह चौहान ने सभी कांवाडियों व आम जनमानस का कांवड़ में सहयोग देने पर आभार व्यक्त किया । और भविष्य में इसी तरह कावड़ यात्रा में सहयोग की की अपील की है।

- इस मौके पर आचार्य संजीव नौटियाल, गोतम उनियाल,बचन सिंह चौहान अध्यक्ष द्वारिकापुरी मंदिर, सुलतान सिंह चैहान, लाखी सिंह,संदीप चौहान, जगवीर सिंह भक्त,सरदार सिंह, जयेन्द्र सिंह,विक्रम सिंह, चमन सिंह, संतराम प्रधान,जबर सिंह, समशेर सिंह,
oplus_2048 - शुशील सिंह, पूर्ण सिंह,खजान सिंह, विजेंद्र सिंह, पिपिन, गुड्डू, डोडू, सुमन, लक्ष्मण, चतर सिंह, राजेंद्र सिंह, शूरवीर सिंह, बलवी सिंह, जबर सिंह, आदि उपस्थित थे ।