
खबर सागर
शिमला बाई पास मार्ग पर लोग जान जोखिम में नदी कर रहे पार
बरसात में बारिश के चलते विकास नगर देहरादून शिमला बाय पास मार्ग के नया गांव के समीप नदी नाले अपने उफान पर है ।
मार के दोनोंऔर बहनों की लंबी कथालगने से यातायातआओगे मां पूरी तरह से बाधित हो गया ।
फिर भी लोग तेज बहाव होग जान जोखिम में डाल कर नाले को पार कर रहे है ।
जबकि कई मोटरसाइकिल नदी में बहने से बाल – बाल बची है ।
वहीं पुलिस मौके पर मौजूद होने के बाद भी इतना बड़ा लेने रोक नही पा रही है।
स्थानीय जनता का कहना है की लगातार शासन प्रशासन से पुल बनाने की मांग करते आ रहे हैं ।
हर बरसात में इस तरह की स्थिति आने से लोग अपनी जान हथेली में लेकर नदी नाले को पार करने को मजबूर हैं ।