उत्तराखंड
उत्तराखंड में पांच सीटों पर 53.56 प्रतिशत मतदान हुआ

खबर सागर
उत्तराखंड में पांच लोकसभा सीटों के लिए कोई मतदान शांतिपूर्ण निष्पक्ष ढंग से संपन्न हो गया । जिसमें पांच सीट – 53.56 प्रतिशत हुआ ।
प्रातः7 बजे मतदान से पहलेहल्की बोलना बंदे के साथबारिश कीबौछार हुई । जिसमें तापमान में गिरावट देखने को मिली । कुछ देर के बाद मौसम साफ होने पर मतदान धीरे-धीरे बढ़ने लगा और शाम पांच बजे तक 53.56 प्रतिशत रहा ।
जिसमें टिहरी गढ़वाल में – 51.01 प्रतिशत ।
पौडी गढवाल में – 48.79 प्रतिशत ।
नैनीताल- 59.36 प्रतिशत रहा ।
हरिद्वार – 59.01 प्रतिशत हुआ ।
अल्मोड़ा मे – 44.43 प्रतिशत मतदान रहा ।
मतदान समाप्त होने के बाद अधिक जगह वारिश होने चुनाव की गर्मी में कुछ डंठक पंहुची
आगामी 4 जून को तपती गर्मी वैचेनी व नींद दूर होगी ।