
खबर सागर
35 वर्षिय युवक की खेत में मिली आधी जली हुई लाश
गदरपुर के कुंदनपुर गांव में एक 35 वर्षीय युवक की अधजली लाश मिलने से हड़कंप मच गया। शव उसके घर से कुछ दूर खेत से बरामद हुआ। देखते ही देखते ग्रामीण व आसपास के लोगों का भीड़ इकट्ठा हो गया।
ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार गदरपुर के कुंदन नगर निवासी 35 वर्षीय मनोज सैनी पुत्र आसेराम सैनी सोमवार दोपहर 1 बजे घर से लापता था।
आसपास के क्षेत्र में खोज भी शुरू की लेकिन पता नहीं चला। वही रात को मृतक के घर से कुछ ही दूरी पर खेत में युवक अधजला शव दिखाई दिया।
इस दौरान थाना अध्यक्ष गदरपुर जसवीर सिंह चौहान ने कहा है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।