
खबर सागर
थान जिपं वार्ड से भाजपा प्रत्याशी को मिल रहा उपार सर्मथन
त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव में जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही वैसे-वैसे सभी राजनीतिक दल चुनाव में ताकत झोंक रहे हैं। इसी के चलते भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी जमुनावती नौटियाल ने ब्लॉक मुख्यालय थत्यूड़ में जनसंपर्क कर अपने पक्ष में वोट व सपोर्ट जनता द्वारा उपार सर्मथन मिल रहा है।
भाजपा चुनाव के धनोल्टी प्रभारी जोगिंदर पुण्डीर ब्लॉक मुख्यालय थत्यूड पंहुचने पर मंडल महामंत्री अकबीर पंवार, समर्थित प्रत्याशी श्रीमती जमुनावती नौटियाल आदि ने भव्य स्वागत किया । और चुनाव प्रभारी ने थत्यूड़ में कार्यकर्ताओं को जीत के मंत्र व टिप्स दिए ।
जिला पंचायत वार्ड अंतर्गत जौनपुर ब्लाक थत्यूड़ सहित आस पास गांव -क्षेत्र में
जनसम्पर्क के दौरान श्रीमती जमुनावती नौटियाल ने ग्राम पंचायत अगलाड सेरा,थत्यूड़ से निर्विरोध निर्वाचित प्रधान श्रीमती मेनका सजवाण का फूल मालाओ से स्वागत कर बधाई व शुभकामनाएं दी ।
थान जिपं वार्ड से क्षेत्र की जनता जनार्दन द्वारा भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने जिला पंचायत प्रत्याशी श्रीमती को भारी बहुमत से विजय बनाने का संकल्प लिया ।
जिस पर चुनाव को लेकर भाजपा के कार्यकर्त्ताओं मे भारी उत्साह व जनता द्वारा जमुनावती नौटियाल को उपार सर्मथन के साथ भाजपा थान सीट पर प्रचंड बहुमत से जीत को सुनिश्चित
करने जा रही है।
इस अवसर पर जयेन्द्र बिजल्वाण, पूर्व जिला उपाध्यक्ष बिरेन्द्र राणा, वार्ड प्रभारी व पूर्व मण्डल पृथ्वी सिंह रावत,पूर्व मण्डल अध्यक्ष हीरामणी गौड, मण्डल मंत्री श्रीमती सुनीता सजवाण,वरिष्ठ सामाज सेवी रतनमणी भट्ट,पूर्व जिला पंचायत सदस्य आशुतोष कोठारी,मण्डल मंत्री कमल पुजारी,आईटी सेल संयोजक कुलवीर रावत,अनीता नौटियाल रीता,शशी, सीमा रामप्यारी देवी विनीता देवी प्रियंका देवी विमला शारदा देवी बीना देवी थत्यूड़ में मदन लाल नौटियाल, पूर्व प्रधान हर्षमणी चमोली, दाताराम जोशी व जिला मीडिया प्रभारी रविन्द्र रावत आदि शामिल है।