
खबर सागर
अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होना तय हुआ है। जिसमें भाजपा के कैम्टी क्षेत्र के कार्यकताओं द्वारा निमंत्रण पत्र बाट कर अयोध्या जाने के लिए प्रेरित कर रहे है ।
मंगलवार को भाजपा मंडल नैनबाग के तहत कैम्टी क्षेत्र में अयोध्या में भगवान राम मंदिर मे श्रीराम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर क्षेत्र में श्रीराम लहर की धुन हर किसी के जुनून में खुशी की लहर क उमंग है। जिस अयोध्या से आए पूजित अक्षत व निमंत्रण पत्र का वितरण भाजपा के प्रदेश ओबीसी मोचो के उपाध्यक्ष राजेश नौटियाल व वरिष्ट भाजपा नेता सब्बल सिंह अनित नौटियाल के नेतृत्व में घर – घर में पूजित अक्षत व अयोध्या मंदिर के पत्रक का वितरण किया जा रहा है। साथ ही 22 जनवरी को अयोध्या में जाने के लिए प्रेरित कर रहे है।
राजेश नौटियाल ने कहा कि वर्षों इंतजार के बाद अब सनानत की जीत के साथ अयोध्या में रामलला का भव्य क दिव्य मंदिर में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा से क्षेत्र मे उपार खुशी की लहर है। तथा कैम्टी क्षेत्र में घर घर मै पूजित अक्षत व मंदिर के पंत्रक व निमंत्रण पत्र वितरण किए जा रहे है।
इस मौके पर राजेश नोटियाल, कनिष्ठ प्रमुख समीर ,अनिल नौटियाल, सब्बल सिह राणा, अनूप थपलियाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे ।