कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने सरकार के दो वर्षों में बड़ी उपलब्धियों

खबर सागर
उत्तराखंड की धामी सरकार को आज दो साल पूरे हो गए है। सरकार के दो साल पूरे होने पर आज अल्मोड़ा में कैनिबेट मंत्री रेखा आर्या ने प्रेस वार्ता की।
इस दौरान उन्होंने बीते दो वर्षों में सरकार की बड़ी उपलब्धियों को मीडिया के सामने रखा। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि सरकार ने जो 48 गारंटी जनता को दी थी ‘उसे पूरा करने का काम किया है।
मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि उत्तराखंड वह पहला राज्य है जहां यूनिफार्म सिविल कोड बिल पास हुआ और पूरे देश में नजीर पेश की। उन्होंने कहा कि दंगाईयों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
अब दंगा करने वालों से ही नुकसान की भरपाई की जाएगी, इसका भी कानून बना दिया गया है। मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि सरकार युवाओं के भविष्य को चिंतित है ।
परीक्षाओं में पारदर्शिता लाने के लिए राज्य में नकल विरोधी कानून लाया गया है। ताकि कोई नकल करने व कराने का दुस्साहस न कर सके।