उत्तराखंडस्पोर्ट्स

डिंग्री कालेंज नैनवाग के वार्षिक खेलों में सुहानी व सचिन रहे चैंपियन

खबर सागर

डिंग्री कालेंज नैनवाग के वार्षिक खेलों में सुहानी व सचिन रहे चैंपियन

– राजकीय महाविद्यालय नैनवाग का दो दिवसीय वार्षिक क्रीडा समारोह पुस्कार वितरण के साथ समापन हुआ । जिसमें ओल ओबर खेलों में चैंपियन बालिका में सुहानी व बालक में सचिन अब्बल रहे ।

oplus_2048

गुरुवार को राजकीय महाविद्यालय नैनबाग में वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता दुसरे दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं का समापन पर बतौर मुख्य अतिथि उद्यान पंडित कुन्दन सिंह पंवार व प्राचार्य मंजू कोगियाल ने सभी विजय प्रतिभागियों खिलाडीयों प्रशस्ती पत्र, मैडल व ट्राफी से नवाजा गया ।

दुसरे दिन के खेलों में टेबिल टेनिस में प्रथम गोरव, द्वितीय कपिल । योगध्यान में प्रथम सुहानी, द्वितीय श्रेया रही ।

oplus_2048

कैरम में प्रथम गौरव व विक्रम द्वितीय कपिल व सचिन । बालिका में प्रथम जिया व अंजली द्वितीय ईशा व अंशिका रही । संतरज में प्रथम सचिन द्वितीय गौरव रहा । लम्बी कूद में प्रथम अंजली द्वितीय श्रेया तृतीय अंशिका । बालक में प्रथम कपिल द्वितीय मनोज तृतीय बिक्रम रहे । उच्चीकूदी में बालिका में प्रथम श्रेया द्वितीय सुहानी तृतीय अंशिका बालक में प्रथम सचिन द्वितीय कपिल व तृतीय मनोज रहे । बैडमिटन डबल में प्रथम सुहानी व प्रिया दितीय अंशिका व पूनम रही ।
ऑल ओबर खेलों में बालिका में सुहानी व बालक सचिन को ट्राफी प्रदान कि गई ।

oplus_2048

समापन पर प्राचार्य द्वारा सभी अतिथि व खिलाडीयों का आभार वक्त करते हुए छात्र – छात्राओ इस तरह के आयोजन में बढ चढ हिस्सा लेने से शाररिक व मानसिक विकास के साथ-साथ पुरस्कार प्राप्त करने पर उत्सवर्धन होता है । साथ ही हर छात्र छात्राओं को प्रति दिन कालेंज आने की अपील की है।

oplus_2048

इस मौके पर परमानंद चौहान, दुर्गेश कुमारी, रेशमा बिष्ट, विनोद चौहान, शुशील कुकरेती, दिनेश पंवार, भुवन चंद, दिनेश पंवार, रोशन रावत,रीना देवी, मोहन आदि उपस्थित थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!