
खबर सागर
महाविद्यालय नैनवाग में देवभूमि उद्यमिता योजना के तहत 12 दिवसीय इंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम ( ईडीपी) का समापनहो गया है।
शनिवार को राजकीय महाविघालय नैनबाग में आयोजित उद्यमिता विकास प्रशिक्षण में 12 दिनों में छात्र – छात्राओं ने अलग अलग तथ्यों में विचार विमर्श के बाद पीडबैक फार्म भरें । तथा कार्यशाला में उद्यमिता के क्षेत्र नए आयाम में स्वरोजगार,
उद्यान, विजनेश, डिजाइनिंग, ब्रांडिंग, पैकिंग, मार्केटिंग , जडी बूटी, कृषि , सब्जी , फल डेरी, मधु पालन होन स्टे स्वत्रंत लेखन , दुग्ध उत्पादन, आदि प्लान प्रस्तुत कर उद्यमिता संवंधी जानकारी प्रदान की है।
कार्यकम में नोडल अधिकारी मधुवाला जुवांटा ने बताया कि 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम उच्च शिक्षा विभाग द्वारा संचालित किया गया है। जिसका जिसका मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड में घरेलू उत्पादों को से उद्यमिता का विकास करस्वरोजगार की संभावनाओं को बढ़ाना है ।
जिसमे भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान हैदराबाद के साथ मिलकर छात्र – छात्राओं को क्षेत्रों के विशेषज्ञो द्वारा बिभिन्न संभावनाओं पर व्यख्यान दिया ।
सत्र के समापन पर कालेज की प्राचार्य डा. सुमिता श्रीवास्तव ने कहा कि आज के आधुनिक युग में सरकारी नौकरी की कमी कमी के चलते वर्तमान समय में उद्यमिता के क्षेत्र में स्वरोजगार के जरिय एक अच्छा अवसर है । जो की सरकार द्वारा संचालित इस तरह के प्रशिक्षण युवाओं के लिए लाभकारी साबित होगी । साथ ही पालपन मे रोक थाम होगा में सहायक होगे । इस मौके पर डाॅ० ब्रिश कुमार , डाo. चतर सिह, डाo मनोज कुमार, शिक्षक एसोसियन के अध्यक्ष अर्जून सिंह कुंवर अध्यक्ष शिक्षक एसोसियन, रोशन रावत , गोविद रफ्तार , शिवानी, गुनगुन , निकिता आदि उपस्थित



