
खबर सागर
फर्जी पत्र पर पुलिस की कार्यवाही पर तीन पर मुकदमा दर्ज
पुलिस सुरक्षा मुहैया करवाने के लिए उत्तराखंड मुख्य सचिव के हस्ताक्षर से जारी पत्र सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जांच में पत्र फर्जी पाए जाने पर पुलिस ने तीन लोग नीरज कश्यप, पंडित राज आचार्य और सुधीर मिश्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
दरअसल, पुलिस के पास एक लेटर पहुंचा, जिसके जांच में भी पत्र फर्जी निकला। इसमें हस्ताक्षर किसी और शासनादेश से कॉपी पेस्ट किए गए थे। पत्र का नंबर भी किसी और आदेश का था।
पुलिस ने मुख्य आरोपी नीरज से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसे पत्र देहरादून के रहने वाले पंडित आचार्य उर्फ नागेंद्र ने भेजा था ।
पंडित आचार्य उर्फ नागेंद्र ने खुद को गोरखनाथ मठ से जुड़ा हुआ और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का सलाहकार होने का दावा करा था.. पुलिस ने आचार्य से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसे ये पत्र लखनऊ से सुधीर मिश्रा ने भेजा है।
वहीं मामले में एसएसपी का कहना है कि तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।



