उत्तराखंडसामाजिक

व्यापारीयों के साथ के साथ मौण मेला में यातायात व्यवस्था का बनाया प्लान

खबर सागर

 

व्यापारीयों के साथ के साथ मौण मेला में यातायात व्यवस्था का बनाया प्लान

 

चारधाम यात्रा में यातायात व्यवस्था के साथ क्षेत्र में कानून व्यवस्था को शांती बनाये जाने पर चौकी नैनबाग में व्यापार मंडल व बुद्धिजीवी लोगों की एक बैठक आयोजित गई । जिसमें 29 को आयोजित मौणा मेला में यातायात व्यवस्थाओं पर चर्चा कि गई ।
शुक्रवार को थाना कैम्टी के थानाध्यक्ष महिपाल सिंह रावत की अध्यक्षता में पुलिस चौकी नैनबाग में व्यापार मंडल होटल व्यवसाय व बुद्धिजिवियों के साथ बैठक आयोजित हुई। जिस पर व्यापारियों ने अपनी समस्याए व सुझाव रखें ।

बैठक में थानाध्यक्ष महिपाल सिंह रावत ने कहा कि आपसी तालमेल के साथ क्षेत्र कानून व्यवस्था में सभी से सहयोग की अपील की है। उन्होने आप जनता से किरायादार का सत्यापन कराये जाए । साथ फेरियों वालों पर भी पैनी नजर व सत्यापन अति आवश्यक है। और क्षेत्र को नाशा मुक्त करने के लिए हर पुलिस बचनबद्व है।
रावत ने कहा कि साइबर अपराध का प्रचलन को लेकर आम जनता से बचने के लिए राजग रहे ।

उन्होने 29 जून को अलगाड़ नदी में आयोजित मौण मेले में सुरक्षा व मुख्य रूप से यातायात व्यवस्था को दुरुस्थ रखने के लिए किसी प्रकार जाम आदि लगने पर प्लान तैयार किया है।

oplus_2

इस मौके पर महिपाल सिंह रावत थानाध्यक्ष कैम्टी,रामनरेश शर्मा चौकी प्रभारी नैनबाग,एसआई शेर सिंह चौहान,व्यापार के अध्यक्ष दिनेश तोमर, शाती सिंह रमोला, पूर्व प्रधान नाराण सिंह तोमर, धीरेन्द्र सिंह पंवार,नवीन सिंह रावत, गोविन्द्र प्रसाद बिजल्वाण, महावीर सिंह कैन्तुरा, रणवीर सिंह,महावीर शाह,अशोक चौधरी, टीकम धीमान आदि उपस्थित थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!