लखवाड बॉध परियोजना से प्रभावितो की जन सुनाई

खबर सागर
300 मेगावाट लखवाड़ वांध जल विद्युत बहुदेशीय परियोजना से प्रभाविती किसानो की जन सुनवाई नैनवाग में आयोजित कि गई । जिसमें कास्तकारो ने अनुग्रहित बढाने सहित राष्ट्रीय राजमार्ग के समरेखरण सुविधाजनक के किया जाए ।
गुरुवार की लोक निर्माण विभाग नैनबाग में लाखवाड़ बांध परियोजना की जन सुनाई उप जिलाधिकारी मंजू राजपुत की अध्यक्षता में आयोजित हुई । जिसमें कास्तकारो द्वारा रखी सभी मांग व सुझाव को शासन – प्रशासन द्वारा समाधान करने का प्रयास लगातार किया जा रहा है ।
जन सुनाई से पहले डाo नेहा ग्राफीक देहराइन द्वारा सामाजिक सरोबर के आधार पर परियोजनाएं से प्रभावित से गांव से बाहरपर्यावरण जलसाय , सांस्कृतिक, रितिविज, भूमि व स्वरोजगार आदि देने की रिपोट प्रस्तुत की गई ।
प्रभावित सुरेन्द्र रावत व शरण सिह पंवार ने जो कास्तकारों द्वारा रखी मांगों का निस्तारण शीघ्र किया जाए , तथा जमीन के बदलते जमीन मिले और रोजगार की बात रखी । तथा पूर्ण रूप से डूब क्षेत्र के गांव को विस्थापित किया जाए ।
कास्तकार अनूप पंवार ने प्रभावित परिवार को योग्यता के आधार नौकरी दी जाए । मोहन लाल निराला ने राष्ट्रीय राज मार्ग 507 707 डूब क्षेत्र मे आने से कम दूरी व मानक को ध्यान में रखकर किया जाए ।
बचन सिंह रावत,सत्य सिंह पंवार ने गौऊशाला छानी ,घराड व खेत खलियान को सर्वे से वंचित होने पर पुनः शामिलित किया जाए ।
सरदार सिह रावत मानरूक के अनुरूप मुआवाजा दिया जाप तथा भूमि पर लगाए पौधों का मुआवाजा देने के साथ छूटे कास्तकारो की भूमि आदि लिया जाए ।
वही लखवाड बॉध सर्घष समिती के अध्यक्ष बचन सिंह पंवार ने कहा कि लगातार शासन प्रशासन से कास्तकारों की तमाम मांगों के समाधान के लिए वार्ता की जा रही है। और आगे शीघ्र समाधान व रणनिति को लेकर 25 फरवरी को जमुना पुल में बैठक रखी गई है।
इस मौके पर एसडीएम मंजू राजपूत, काननगो उपेन्द्र राणा,लखवाड बॉध
जल विद्युत परिजना , उप प्रबंधक शिवदास ,अधिशासी अभियन्ता विपिन डंगवाल, सहायक अभियन्ता बिरेन्द्र लाल ,अनिल पंवार, बिक्रम सिंह पंवार, अर्जुन सिह रणवीर सिह
शरण सिंह पंवार, चमन लाल बर्मा,धीरज कवि , रणवीर सिंह रावत, प्रदीप कवि आदि उपस्थित थे |