उत्तराखंड
वृंदावन से रूड़की पहुँचे स्वामी सदगुरु श्री रितेश्वर महाराज

खबर सागर
लोक सभा चुनाव का बिगुल बजाने के बाद से तभी राजनैतिक पार्टीयों की सरगर्मियां तेज हो चुकी है , वही वृंदावन से रुड़की पहुंचे ।
जहां स्वामी सदगुरु श्री रितेश्वर महाराज ने कहा कि भाजपा की सरकार देश में तीसरी बार बनने जा रही है इसका मुझे पूर्ण विश्वास विश्वास है।
उन्होंने कहा कि जो चीजे हमने खो दी थी वो प्राचीन संस्कृति हमारे पास वापस आएगी। भारत विश्व गुरु कब बनेगा ये तो पता नहीं लेकिन यदि प्रयास जारी रहेगा ।
यदि सब कुछ ठीक रहा तो निश्चित हो भारत सनातन संस्कृति का झंडा जरूर लहराएगा।
उन्होंने कहा जब भारत विश्व गुरु बनेगा तो आठ अरब लोग खुश होगे इसलिए भारत का विश्वगुरू बनाना जरूरी है और जल्द बन जाएगा।