
खबर सागर
जिपं बिष्टौसी वार्ड 15 से रामदयाल शाह का निर्विरोध हुए
त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव में बिष्टौसी वार्ड से जिला पंचापत सीट पर मात्र एक ही नामांकन होने पर रामदयाल शाह निर्विरोध बन गए है। जिस पर क्षेत्र की जनता ने एकता की मिशाल के साथ रामदयाल शाह 108 सेवा के नाम पर स्वानुभूति का प्रतीक माना जा रहा है।
नैनबाग के ग्राम भटवाडी निवासी रामदयाल शाह की पृष्टभूमि की बात करे तो एक गरीब परिवार से तालुक रखता है। वर्ष 2002 से राजनैतिक में कदम रखते धीरे धीरे बढ़ते हुए वर्ष 2008 में पहली बार भटवाडी क्षेत्र पंचायत वार्ड से क्षेपं सदस्य का चुनाव जीते |
क्षेत्र पंचापत सदस्य का कार्यकाल पूरा होने के बाद वर्ष 2014 से क्षेत्र के हर छोटे -मोटे जनता की सेवा का एक लक्ष्य लेकर निरंतर काम व सेवा करता आ रहा था ।
यही नही आम जनता व स्कूली बच्चों प्रमाण पत्र सहित बाहर सरकारी हो या प्राइवेट नौकरी वालों का हर काम कर घर तक पहुंचने मे भी सफल रहा ।
रामदयाल के इस काम के चलते आम जनता के काम ओबीसी, कन्यादन, योजना गौरादेवी योजना, स्थाई प्रमाण पत्र आदि दिन हो रात हर वक्त जनता के बीच बिषम परिस्थिती में दुख : सुख का साथी के साथ -साथ नैनबाग दुकान में हर व्यक्ति को बीमार हो या सुखी को उठने बैठने सहरा दे कर चाय ,पानी आदि पिलाने में भी कभी पीछे नही रहा । जिस पर जनता ने शाह का सेवक होने पर 108 सेवा का नाम दिया ।
जिसका फल स्वरुप आज बिष्टौसी वार्ड से जिला पंचायत प्रत्याशी की दावेदारी करने पर जनता का लोक प्रिय जन सेवक व 108 सेवा के नाम से प्रसिद्व क्षेत्र की जनता ने अपना आर्शिवाद के साथ अन्य किसी प्रत्याशी को चुनाव मैदान में सर्मथन नही दिया ।
और जनता की अदालत में मात्र एक नाम रामदयाल शाह था । जो कि बिष्टौसी वार्ड से निर्बिरोघ चुन कर एकता की मिशाल कायम की है।
रामदयाल शाह ने दैनिक जागरण से बात करते हुए कहा कि जब से राजनैतिक में आने के बाद मेरा कि लक्ष्य था, कि जनता की हर दुख – सुख के साथ साथ हर वैयक्ति का कार्य करने का किया ।
शाह ने कहा कि मै लगातार 15 सालों से जनता का हर छोटा-मोटा काम कर घर तक पहुंचाने का प्रयास किया । जिस पर जनता ने 108 सेवा का नाम देकर आज क्षेत्र की जनता ने आशीर्वाद देकर इस सीट पर निर्विरोध कर जनता का का आसान का आभारी रहूंगा और आगे भी इस तरह से कार्यकर्ता रहूंगा ।