उत्तराखंडस्पोर्ट्स

मुख्यमंत्री ने गरखेत मं कई घोषणाएं कर क्षेत्रवासियों को दी सौगात

खबर सागर

 

मुख्यमंत्री ने गरखेत मं कई घोषणाएं कर क्षेत्रवासियों को दी सौगात

मुख्यमंत्री ने जौनपुर क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास महोत्सव में किया प्रतिभाग।

उत्तराखंड की लोक संस्कृति है समृद्ध संस्कृति।

 

प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी रा.इ.कॉ. गरखेत नैनबाग टिहरी के जौनपुर क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास महोत्सव मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। जहां समिती द्वारा मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत करते हुए कोट एवं टोपी पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने द्वारगढ़ से हिंगोती भद्रराज मंदिर तक 6 किलोमीटर मोटर मार्ग निर्माण, अगलाड़ थत्यूड़ मोटर मार्ग किमी 10 से ठक्कर कुदाऊं , खास कुदाऊं होते हुवे स्वेल चक तक 4 किमी मोटर मार्ग निर्माण , गरखेत में स्थार हैलीपेड निर्माण ,जौनपुर क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास महोत्सव को राजकीय मेला घोषित करने की घोषणा की।

मंगलवार को रांइका गरखेत में
26 वां क्रीडां समारोह को सम्बोधि करते हुए मुख्यमंत्री ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि महोत्सव में पहुंचकर उन्हें हर्ष की अनुभूति हुई। महोत्सव द्वारा खेल, विकास, लोक संस्कृति एवं परंपराओं को संजोए रखने के साथ ही उन्हें पीढ़ी दर पीढ़ी आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है।

oplus_2

उन्होंने कहा कि मा. प्रधानमंत्री द्वारा स्थापना दिवस के अवसर पर अपनी संस्कृति, बोली, भाषा का संरक्षण करने, पूर्वजों की विरासत को सहज कर रखने की बात कही गई, जिसके लिए राज्य सरकार संकल्पबद्ध है। उन्होंने कहा कि ऐसे मेलों के आयोजनों से प्रेम स्नेह अपनत्व की भावना बढ़ती है। तथा साररिक एवं सामाजिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभातें है।
उन्होने कहा कि नकल माफिया द्वारा नौकरी सेंध करने पर सरकार ने सौ से जदा नकल माफियों को जेल में डाल दिया ।
वही स्कूली बच्चों द्वारा सुन्दर लोक संस्कति की प्रस्तुती पर पुस्कृत किया गया ।
राइका गरखेत का कक्षा 12 का छात्र गौरव ने मुख्यमंत्री का चित्र फोटो स्केच मुख्यमंत्री धामी को भेंट की ।

oplus_2

इसके अलाव प्रधानों द्वारा छः माह के लिए प्रशासक नियुक्त करने पर शोल भेंट और महिला समूह ने गुलदांता प्रदान कर आभार जताया ।
समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल प्रदर्शनी लगाई गई । जिसमें किसानों ने कृषि यंत्र व विभिन जानकारी साझा की ।
साथ विभिन विद्यालयों के छात्र – छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुती दी ।

oplus_2

इस मौके पर क्षेत्रीय प्रितम सिंह विधायक, खजान दास विधायक राजपुर, राजेश नौटियाल जिला अध्यक्ष भाजप, सुभाष रमोल अध्यक्ष जिला सहकारी बैक ब्लाक प्रमुख सीता रावत,संजय नेगी अध्यक्ष ओबीसी आयोग, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, उपजिलाधिकारी मंजू राजपूत, समिती के अध्यक्ष सुरेश सिंह पंवार, जिपं सदस्य कविता रौछैला,जोत गुनसोल पूर्व विधायक,मनमोहन सिंह मल्ल, राजेश नौटियाल उपाध्यक्ष ओबीसी मोर्चो,मीरा सकलानी, प्रताप सिंह पंवार,रोशन सजवाण, अध्यक्ष, राजेन्द्र सिंह रावत, जनार्दन विजल्वाण,दीपचंद सजवाण,
गीता रावत, गोविन्द नौटियाल,अतोल सिंह गुसाई सुदर सिंह रावत अध्यक्ष जौनपुर प्रधान संगठन, जोत सिंह रावत,आदि उपस्थित थे ।  कार्यक्रम का संचालन दिनेश रावत व नरेश सजवाण ने संयुक्त रूप में किया

oplus_2

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!