उत्तराखंडमनोरंजन

जौनपुर का राजशाही मौण मेला 29 जून को होगा आयोजित

खबर सागर

जौनपुर का राजशाही मौण मेला 29 जून को होगा आयोजित

जौनपुर का पौराणिक व ऐतिहासिक राजशाहीमौण मेला 29 जून को आयोजित होगा । जिसमे पत्तीदार ग्रामीणो द्वारा जोर शोर से तैयारियां शुरु कर दी है।

जनपद टिहरी के तहत जौनपुर की अगलाड नदी मे पूर्व राजशाही के समय से आयोजित ऐतिहासिक मौण 29 जून को को आयोजित किया जायेगा ।
इस बार मौण निकालने व नदी में डालने की बारी पांतिदारों में पट्टी लालूर के ग्राम खैराड़, मरोड़, नैनगांव, भुटगांव, मूनोग, मातली व कैथ के ग्रामीणों की जिम्मेदारी है।
जिसमे ग्रामीणो जंगल व खेतों के आस पास प्राकृतिक टिमरू निकालने का कार्य तेजी से किया जा रहा है।
और सभी सात गांव के ग्रामीण टिमरू को पूरी सावधानी के साथ पन्चकी घराट मे पीस कर पाऊडर बना कर तैयार होता है।
इस मौण मेले में जौनपुर, जनपद उत्तरकाशी व जनपद देहरादून सहित देश विदेश से मौण मेला में शिरकत कोई नदी में मछली पकड़ते तो काई जमकर आन्दन उठते है।
साथ ही मौणा मेला जौनपुर की पौराणिक लोक संस्कृति के साथ यहां की परंपरागत रिति रिवाज से भी जुडी है।

ग्रामीण मौण मेला में मच्छली हर्ष उल्लास साथ पकड़ते ,और गांव पंहुचने पर रात्री को घूमधाम से त्यौहार मनाते है। जिस सभी ग्रामीण व दूर दराज से आए मेहमान लोक संस्कति में भरपुर लाभ उठाते है ।

मौण मेले के पात्तीदार शूरवीर सिह व सुल्तान सिह चौहान, शांती सिह आदि ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा करीब एक माह पूर्व टिमरू के पौधों की छाल निकल कर उसे धूप में सूखाने के बाद आग की हल्की आंच में भुना जाता है। उस के बाद घराड़ में पीसकर टिमरू का पाउडर मौण मेले के लिए तैयार किया जाता है,जो की कार्य तेजी चल रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!