
∴खबर सागर
आज देश की 18वीं लोकसभा के लिए आज प्रथम चरण का मतदान उत्तराखंड सहित कई राज्यों की 102 लोकसभा सीटों के लिए वोट डाले गए ।
जनपद टिहरी गढवाल सहित धनोल्टी विधान सभा क्षेत्र में शांती पूर्ण ढंग से मतदान सपन हुआ ।
प्रातः 7 बजे से लेकर शाम के 5 बजे तक मतदाताओं का सिलसिला जारी रहा है।
दोपहर बाद लोग अपना काम काज से कुछ हद के बाद समय निकाल कर अपने अपने मतदान केन्द्र पंहुच कर इस महापूर्व में अपना वोट डाला ।
जनपद टिहरी में जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित व वरिष्ठ पुलिस नवनीत भुल्लर ने प्रातः से मतदेय स्थलों का निरक्षण व पल पल की उपडेट लेते रहे ।
वही सभी मतदान केन्द्रों में कड़ी सुरक्षा के बीच आज शांति पूर्वक ढंग मतदान संपन्न हुआ । जिस पर कुछ हद तक शासन ने राहत की सांस ली ।
पहली बार वोट देने पर प्रिया ने कहा मतदान के केन्द्र में भारी उत्साह के साथ अपना पहला वोट दिया है।
अभिषेक का कहना है कि घर एक जूनून के साथ के पहला वोट एक अच्छे प्रतिनिधि के लिए वटन दबया है। अंकित ने आज का युवा अच्छे से अपने प्रतिनिघि का चुनना जनता है। जो कि युवाओ के विकार व रोजगार के प्रति सर्घष करे ।
निषा पंवार व मीना का कहना है बडें हर्ष के साथ एक अच्छे व देश के विकास के प्रति सोच के साथ अपना पहला वोट किया है।