
खबर सागर
मच्छी खाने के शौकीन लोग सवधानी से मच्छी मारे या लोगों को इस तरह के कृत्य को रोकने में मदगार बने – –
जिसका परिणाम कपकोट में आज दिन में नीरज कपकोटी पुत्र दरबान सिंह कपकोटी निवासी कपकोट थाना कपकोट बागेश्वर उम्र 31 वर्ष बताई जा रहा है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दनीरज अपने साथियों के साथ सरयू नदी पनौरा कपकोट में जनरेटर से मछली मारने नही में गया था।
जहां मछली मारने के दौरान उक्त व्यक्ति को जनरेटर से करंट लगने के कारण युक्क की मौके पर ही मौत हो गई ।
उसके साथियों द्वारा उपचार हेतु सीएचसी कपकोट लाया गया। जहाँ चिकित्सकों द्वारा नीरज कपकोटी को मृत घोषित किया गया। पुलिस द्वारा जिसका पंचायतनामा भर शव को पोस्टमाटर्म हेतु जिला अस्पताल लाया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक अक्षय कोंड़े द्वारा बताया गया कि किसी भी व्यक्ति द्वारा अपनी जांन को जोखिम में डालकर जैसे करंट से, विस्फोट, बिजली के तार से कटिया डाल कर किसी प्रकार का कृत्य किया जाता है । तो –
उनके विरूद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी ।