उत्तराखंडसामाजिक

मंसूरी त्यूणी मलेथा 707राष्ट्रीय राजमार्ग 2 दिन से बंद

खबर सागर

 

मंसूरी त्यूणी मलेथा 707राष्ट्रीय राजमार्ग 2 दिन से बंद

विगत दिन हुई मूसलाधार बारिश के चलते प्रातः शनिवार 5 बजे बंद मंसूरी त्यूणी मलेथा राष्ट्रीय राजमार्ग राज मार्ग मंसूरी टिम्टा बैंड के पास दो दिन से बंद है। जिससे जौनपुर व यमुना घाटी से आवश्यक सेवा पूर्ण रूप से ठप्प पड़ी है।

oplus_2048

गत शनिवार प्रातः 5 बजे से बंद
मंसूरी त्यूणी मलेथा राष्ट्रीय राजमार्ग टिम्टा बैड के पास सड़क धसने व पहाड़ी से भारी मात्रा में भूस्खलन के चलते मार्ग पूरी तरह से अवरोध हो रखा है ।

जिससे क्षेत्र की आवश्यक सेवा दूध व सब्जी की आपूर्ति पूरी तरह सेटअप होने से क्षेत्र के कार्य को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है ।

oplus_2

वही जीसीबी द्वारा मार्ग खोलने का कार्य गतिमान है जिसमें तीन जगह से मार्ग अमरूद पर कार्य चल रहा है ।
आज शाम होने तक या कल सुबह तक मार्ग खोलने की उम्मीद जताई जा सकती है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!