पुरोला मोरी मोटर मार्ग पर अवरुद्ध,मलवे में कार हुई क्षतिग्रस्त

खबर सागर
विज्वल जनपद में लगातार हो रही बरसात से अब नुकसान की सूचना मिलने लगी है ।
मलवा आने के कारण सुबह से गंगोत्री,यमुनोत्री राजमार्ग अवरुद्ध हो गये है, गंगोत्री राजमार्ग को खोल दिया गया है, जबकि यमुनोत्री राजमार्ग डाबरकोट के पास अवरुद्ध हो गया था,जिसे सुचारु कर दिया गया है।
उधर अतिवृष्टि के कारण पुरोला मोरी मोटर मार्ग खरसाडी में अवरुद्ध हो गया है तथा एक कार भी मलवे की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गई है।
जिला आपदा परिचालन केंद्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त मार्ग तहसील मोरी का त्युनी पुरोला, नौगांव, राज्यमार्ग-17 पर स्थान खरसाडी के पास भारी वर्षा/ अतिवृष्टि होने के कारण उक्त स्थान पर मालवा तथा बोल्डर आने से मार्ग अवरुद्ध हुआ है ।
इसके अतिरिक्त स्थान पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक कार खड़ी कर रखी थी जो अतिवृष्ट होने से क्षतिग्रस्त हुई है वहीं कई लिंक मार्ग अभी भी अवरुद्ध है ।
उत्तरकाशी जिले में रात से हो रही लगातार बारिश जनजीवन अस्तव्यस्त