
खबर सागर
राजकीय महाविद्यालय थत्यूड में हिमालय बचाओं पर ही शपथ
राजकीय महाविद्यालय थत्यूड में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में हिमालय दिवस के उपलक्ष्य में छात्र छात्राओं को हिमालय बचाओं पर प्रतिज्ञा ली ।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो बिजेंदर लिंगवाल ने हिमालय की विशेषता पर व्याख्यान देते हुए छात्र छात्राओं विस्तार पूर्वक रुब रुब किया ।
डॉ रवि चंद्रा द्वारा समय समय पर हिमालय बचाओ अभियान अंतर्गत शपथ दिलाई गई ।
कार्यक्रम अधिकारी ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों से अपील की कि वह पर्यावरण संरक्षण के लिए समर्पित रहे और हिमालय बचाओ अभियान के तहत सदैव तपर रहना चाहिए ।
इस मौके पर डॉक्टर संदीप कश्यप,डॉक्टर राजेश सिंह, डॉक्टर चंद्रा थपलियाल, नीलम, डॉक्टर करुणा मिश्रा, निर्मला रुक्मणी आदि लोग उपस्थित रहे ।