
खबर सागर
पौड़ी जिले में तेजी से बढ रहा अपराधों की संख्या
पौड़ी जिले में एक तरफ अपराधों की संख्या लगातार इजाफा हो रहा है।
तो वहीं दूसरी ओर जिले का पुलिस विभाग इन दिनों अधिकारियों कर्मचारियों की भारी कमी से जूझ रहा है ।
ये हाल तब हैं जब जिले की सीमा उत्तर प्रदेश जैसे संवेदनशील राज्य से भी लगी हुई है ऐसे में कानून व्यवस्था को बनाये रखना पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं।
पौड़ी जिले में पुलिस अधिकारी कर्मचारियों की भारी कमी पुलिस विभाग की सरदर्दी बढ़ा रही है ।
जिले में पुलिस उपाधीक्षक के चार पद हैं लेकिन पुलिस उपाधीक्षकों के हाल ही में हुए ट्रांसफर के कारण जिले में अब सिर्फ एक पुलिस उपाधीक्षक है वो भी फिलहाल मातृत्व अवकाश पर हैं ऐसे में पूरा जिला बगैर सीओ के ही चल रहा है ।
इसके अलावा जिले में इंस्पेकर के 4 और एसआई के 17, एसएसआई और कांस्टेबल के 189 पद खाली है जिससे कानून व्यवस्था को बनाए रखना पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं जिले में कई दफा लॉ एंड ऑर्डर की सिचुएशन बिगाड़ी है ।
जिसे संभाल पाना पुलिस के लिए कड़ी चुनौती बना अब जबकि जिले की सीमा उत्तरप्रदेश जैसे संवेदनशील राज्य से भी लगती है ऐसे में पुलिस अधिकारी कर्मचारियों का टोटा कानून व्यवस्था को बिगाड़ रहा है।
पूरे जिले में अब भी 50 से अधिक अपराधिक केस पेंडिंग हैं वहीं पुलिस बल की भारी कमी से सेवारत कर्मचारियों पर इसका प्रभाव पड़ रहा ।
आपराधिक मामले बढ़ने से
ये हालात सिर्फ सिविल पुलिस की ही नहीं है, बल्कि पुलिस विभाग की सभी शाखा कार्यालयों में भी कमोवेश यही स्थिति बनी है ।
सशस्त्र पुलिस शाखा, परिवहन शाखा, एलआईयू, फायर सर्विस, जल पुलिस, लिपिक संपर्क में भी अधिकारी कर्मचारियों के कई पद रिक्त पड़े हुए हैं ।
वहीं एसएसपी ने बताया कि कानून व्यवस्था न बिगड़े इसके पूरे प्रयास किए जा रहे है।
पुलिस विभाग में अधिकारी कर्मचारियों को जल्द दूर नहीं किया तो लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को संभालना पुलिस की चुनौतियों को बढ़ाता रहेगा।