उत्तराखंडक्राइम

पुलिस ने 20 हजार रूपये के ईनामी अपराधी को साईबर सैल की मदद से बेंगलूरू से धर दबोचा

खबर सागर

पिथौरागढ़ पुलिस को 30 अक्टूबर 2023 को तहरीर प्राप्त हुई,की वादी-भारतीय डाक विभाग कार्यालय निरीक्षक डाकघर डीडीहाट द्वारा बताया गया कि अनिल कुमार शुक्ला द्वारा (ग्रामीण डाक सेवक) ऑनलाइन भर्ती 2021 के तहत GDS ABPM बरसायत, थल के पद पर आवेदन किया था ।
शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के आधार पर नियुक्ति होने के उपरांत मूल प्रमाण पत्र सत्यापन हेतु PMG प्रयागराज रीजन को भेजे गये और सत्यापन रिपोर्ट के अनुसार अनुल कुमार उपरोक्त द्वारा प्रस्तुत प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया ।

उक्त अभियुक्तों के विरूद्ध जनपद के तीन अन्य थाने डीडीहाट, मुनस्यारी, बेरीनाग में भी मुकदमे दर्ज हैं । अभियुक्त फर्जी प्रमाण पत्र बनवाकर लोगों की नौकरी लगाते थे । उक्त अभियुक्त भी फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर डाकघर बरसायत में नियुक्त था ।

पिथौरागढ़ पुलिस की कार्यवाही तहरीर के आधार पर थाना थल में धारा 420/467/468/471 IPC के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया । उक्त अभियुक्त फरार चल रहा था । जिस पर पुलिस द्वारा उक्त अभियुक्त पर 20 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया।

वहीं पुलिस टीम द्वारा साईबर सैल की मदद से उक्त अभियुक्त अनिल कुमार शुक्ला को बेंगलूरू से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!