
खबर सागर
बैडमिनट में मनीष, अनुज सेमवाल नैनबाग ने बाजी मारी
पट्टी लालूर के केन्द्र बिन्दु में 32 वां भद्रीघाटी क्रीड़ा ,सांस्कृतिक एवं विकास समिती लालूर इडवालस्यूं द्वारा द्वारा तीसरे दिन भी खेल प्रतियोगिता जारी रही । जिसमें बैडमिनट में मनीष व अनुज सेमवाल ने बाजी मारी ।
खेल मैदान म्याणी जाखधार में आयोजित खेल एवं सांस्कृति विकास समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री व राजपुर के विधायक खजान दास ने विकास गोष्टी का शुम्भारंभ किया । उन्होंने कहा कि ऐसे मेले व खेल हमारी संस्कृति की धरोवर के रूप में आज भी जगह – जगह आयोजित होने पर खेल प्रतिभाओं को तिरासने का एक माध्यम है। उन्होने कहा कि विकास एक निरंतरण प्रकियां के साथ धीरे धीरे विकसित की ओर अग्रसर होता आ रहा है।
स्वागत में सरस्वती शिशु मंदिर व राइका म्याणी के छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृति कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुती दी ।
तीसरे के खेल में बैड मिनट में प्रथम मनीष व अनुज सेमवाल नैनबाग द्वितीय स्थान अंकुश व सिद्वार्थ रहे ।
बालीवाल में स्वर्ग क्लब
बाडासारी व देवभूमि उत्तराखण्ड अपने मैच जीत कड सेमी फाइल में पंहुच गए ।
कब्बडी में नागदेवता ढकरोल, ग्राम भूटगांव व सल्टवाड भी
सेमी फाईनल जगह बना ली है।
समारोह समिती के अध्यक्ष सोमवारी लाल नौटियाल सहित समिती के सदस्य ने जौनपुर की अतिदेवः की परम्परां को बेखूबी के साथ स्वागत किया ।
इस मौके पर अध्यक्ष सोमवारी लाल नौटियाल,सयोंजक
अनिल कैंतुरा,हुकम सिंह रमोला, राजेश सजवाण,उपाध्यक्ष बलबीर मल्याल,जबर कैंतुरा,टिकम धीमान,सचिव दिनेश पंवार,मुकेश रमोला,मनमोहन थलवाल, मुन्ना पंवार, राजवीर पंवार,सुमेर पंवार, मनोज मल्याल, रमेश कंडारी, चैन सिंह, राजू कैंतुरा,शमशेर सिंह, सरविन्द चौहान,विजेंद्र चौहान, दिग्पाल सिंह, राजेश राणा में चमन सिंह कैंतुरा,जयेंन्द्र रमोला,सुधीर नौटियाल, मनवीर पंवार,संदीप नौटियाल,अर्जुन कैंतुरा,सुनील नेगी, सुंदर सिंह पंवार, शाह, आदि उपस्थित रहे।