वन विभाग द्वारा नगर पालिका को लीज पर दी गई टंचिंग ग्राउंड की जमीन पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा

खबर सागर
रामनगर शहर से घरों घरों से किए जा रहे हैं एकत्रित कूड़े के निस्तारण को लेकर नगर पालिका प्रशासन को तराई पश्चिमी वन विभाग द्वारा रामनगर के ग्राम पूछडी क्षेत्र में करीब 1 हेक्टेयर भूमि 30 साल की लीज पर विभागीय शर्तों के तहत दी गई थी,लेकिन बताया जाता है कि नगर पालिका प्रशासन द्वारा वन विभाग को लाखों रुपया जमा करने के बाद भी आज भी क्षेत्र में 50% वन भूमि पर अतिक्रमणकारियो द्वारा अवैध रूप से कब्जा करने के साथ ही यहां पर मकान बनाने के साथ ही खेती की जा रही है,3 साल बीतने के बाद भी आज तक पूरी जमीन नगर पालिका को नहीं मिली है ।
जिस कारण नगर पालिका प्रशासन को कूड़ा निस्तारण में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी महेंद्र कुमार यादव ने बताया कि वर्ष 2021 में उक्त क्षेत्र में यह जमीन नगर पालिका को 30 साल की लीज पर दी गई थी,जिस एवज में रामनगर नगर पालिका प्रशासन द्वारा 90 लाख रुपया भी वन विभाग को जमा किया जा चुका है ।
उन्होंने बताया कि मौके पर आज भी 50% इस भूमि पर अवैध रूप से कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण किया हुआ है, कई बार नगर पालिका और स्थानीय प्रशासन द्वारा इस अतिक्रमण को हटाने के लिए मौके पर टीम भी गई लेकिन टीम के साथ अभद्रता की गई, उन्होंने बताया कि संबंध में वन विभाग को कई बार पत्राचार भी किया जा चुका है ।
लेकिन आज तक नगर पालिका को पूरी जमीन नहीं मिल पाई है ,वही मामले में तराई पश्चिमी वन प्रभाग के डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य ने बताया कि जो भूमि नगर पालिका को लीज पर दी गई थी उस पर कुछ लोगों द्वारा जो अतिक्रमण किया गया है |
उसे जल्द हटाने की कार्रवाई संयुक्त रूप से की जाएगी,उन्होंने कहा कि वन भूमि पर अवैध अतिक्रमण किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा।