
खबर सागर
रांइका भवान में 50 वीं स्पर्ण जयंती समारोह धूमधाम से मनाया
पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज भावन के 50 वर्ष पूर्ण होने पर व स्वर्ण जयन्ती समारोह रंगारंग व पुरुस्कार वितरण के साथ धूमधाम से मनाया गया ।
शुक्रवार को विकास खण्ड जौनपुर के पीएमश्री राजकीय इंटर कालेंज भवान में बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक प्रितम सिंह पवार व विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख सीता रावत ने दीप प्रज्जतित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
समारोह में विद्यालय के प्राधानाचार्य गिरीश चंद्र बौडाई ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए शौल व स्मृति चिन्ह भेंट
किये ।
और विद्यालय के 50 वीं स्वर्ण जयंती के रूप में मनाये जाने विद्यालय की गतिविधि आख्या और समस्याए मुख्य अतिथि के समुख प्रस्तुत की ।
कार्यक्रम में छात्र -छात्राओं ने जौनपुरी भेष -भूषा में तांदी गीत के साथ, गढ़वाली व पंजाबी गुजराती गीतों व योग, भाषण सहित अनेक प्रकार की सुदर रंगारंग प्रसुती से दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया ।
इस मौके पर धनोल्टी के विधायक प्रितम सिंह पंवार ने कहा कि राइका भवान के लिए गौरव कि 50 वीं वर्षगाठ मनाये जाने पर सभी का आभार जताते हुए कहा शिक्षा ही जीवन की कुंजी है। जिसमें संरवारने के लिए ऐसे कार्यक्रम के जरिय छात्र- छात्राओं का सर्वांगिण विकास के साथ हुप्पी हुई जिज्ञांसा व प्रतिभा उभरती है।
इस मौके पर विधायक ने विज्ञान भवन के उपर सभागार भवन, फर्निचर, व अन्य कार्य के लिए विधायक निधि से 7 लाख रुपये की घोषणा की है।
इस अवसर पर विधायक प्रितम पंवार,पूर्व ब्लाक प्रमुख सीता रावत, प्राधानाचार्य गिरीश चंद्र बौडाई, सेवानिवृत उप निर्देशक चेतन प्रसाद नौटियाल,बीओं के प्रतिनिधि विनोद सेमवाल, मनवीर सिंह व्यापार मंडल कोषाध्यक्ष, प्रेम सिंह पंवार,
अजय पाल सिंह पूर्व क्षेप, जयराम रवि, शिशपाल, शिव प्रसाद सेमवाल,धीरन्द्र चौहान, महावीर सिंह, दिनेश नौटियाल, सुभाष, सूरत सिंह पंवार, जगमोहन चौहान आदि उपस्थित थे ।क कार्यक्रम का संचालन महावीर प्रसाद ने किया ।