उत्तराखंडसामाजिक

31 अगस्त तक सभी बैंक लंबित प्रकरणों का करें निस्तारण – जिलाधिकारी टिहरी

खबर सागर

31 अगस्त तक सभी बैंक लंबित प्रकरणों का करें निस्तारण – जिलाधिकारी टिहरी

बैंको को दिए शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के कड़े निर्देश –

भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) एवं जिला सलाकार समिति एवं जिला समीक्षा समिति टिहरी गढ़वाल की त्रैमास बैठक आज मंगलवार 12 अगस्त 2025 को जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में जिलाधिकारी ने सभी बैंकों को शत प्रतिशत  लक्ष्य प्राप्त करने के कड़े निर्देश दिए। उन्होंने सभी बैंकर्स को वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देने, सभी बैंक शाखाओं को प्रत्येक माह में कम से कम एक वित्तीय साक्षरता कैम्प का आयोजन करने तथा लंबित प्रकरणों का समयान्तर्गत निवारण करने के निर्देश दिए। साथ ही जिलाधिकारी द्वारा 31अगस्त 2025 तक सभी बैंक में लंबित मामलों के निस्तारण के आदेश दिए और प्राधिकरण से संबंधित प्रकरणों के लिए अलग से बैठक आयोजित करने को कहा।
बैठक में बताया गया कि एस०बी०आई० ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) ने वर्ष 2025-26 में 34 प्रशिक्षण कार्यक्रमों में 1000 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षित किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अभी तक संस्थान द्वार कुल 03 प्रशिक्षण कार्यक्रमों, जो चंबा और जाखनीधार में आयोजित हुए, में 76 प्रशिक्षणार्थियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया है।
वर्ष 2025-26 में 79 प्रशिक्षणार्थियों ने स्वरोजगार प्रारम्भ किया है, जिसमें से 62 प्रशिक्षणार्थियों ने बैंक ऋण की सहायता से तथा 17 प्रशिक्षणार्थियों ने स्वयं के माध्यम से स्वरोजगार प्रारम्भ किया है।

जिला सलाकार समिति एवं जिला समीक्षा समिति की बैठक में वार्षिक ऋण योजना वर्ष 2025-26 की प्रगति समीक्षा के दौरान बताया कि वर्ष 2025-26 हेतु जारी किये गये नाबार्ड के पोटेंशियल लिंक्ड प्लान पर आधारित वार्षिक ऋण योजना के लिए कुल लक्ष्य रू. 1131.57 करोड के सापेक्ष सभी बैंकों के द्वारा  रू. 217.93 करोड की प्रगति हो पाई है। जिसके क्रम में बैंकों को अधिक से अधिक से लक्ष्यों की प्राप्ति करने के निर्देश दिए गए। साथ ही बैठक में सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं की समीक्षा की गई।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी वरुणा अग्रवाल, पीडी डीआरडीए पीएस चौहान, एलडीएम मनीष मिश्रा, प्रबन्धक नाबार्ड ए एन शुक्ला, उद्यान अधिकारी, पर्यटन अधिकारी, उरेडा अधिकारी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!