यमुना आश्रम बागी कैम्टी जाख धार में मनाई गुरु पूर्णिमा

खबर सागर
यमुना आश्रम बागी कैम्टी जाख धार में मनाई गुरु पूर्णिमा
– यमुना आश्रम बागी लुधेरा नैनबाग कैम्टी व जाखधार में गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें भारी संख्या में भक्तों ने गुरु का पूजन कर भंडारा प्रसाद ग्रहण किया ।
गुरुवार को यमुना आश्रम व कैम्टी भद्रकाली व सनातन धर्म आश्रम जाखधार में गुरु पूर्णिमा में गुरु की पूजन कार्यक्रम पूजा अर्चना के साथ धूमधाम से मनाया गया ।
इस दौरान भंजन कार्यक्रम में कुo ईषा ने राधा कृष्ण के सुंदर भंजन में सभी को झूमने में विवश कर दिया ।
कार्यक्रम के बाद भंडारों का आयोजन किया में प्रसाद गहण किया ।
इस मौके पर आचार्य मनीष मैठाणी, गंभीर सिंह रावत अध्यक्ष समिती, राजेश कैन्तुरा, दिनेश तोमर, सुरेन्द्र दत सेमवाल, मोहन लाल निराला,नवीन रावत, रणवीर सिंह, बवलू रावत, पवित्रा देवी, सुनीता राणा, जया रमोला, मीरा तोमर, पूर्णी देवी, बीना कैतुरा, सीमा देवी, तिब्बों पंवार,नीलीमा रावत, संपना डोभाल, गजीरा देवी, लता चौधरी, मीना देवी, ईषा, सुमन देव, दीपिका कैन्तुरा,मनीषा, अश्वनी तोमर,प्रतिमा सजवाण,जयेद सिंह रमोला अध्यक्ष समिती , अनिल कैंतुरा, गोपाल सिंह,आदि उपस्थित थे ।