
खबर सागर
क्रीड़ा समिती सिलगांव समारोह में जूनियर वर्ग कब्बड़ी में व्लैंक मामा कैम्टी रहा विजय
क्रीड़ा विकास एव सांस्कृतिक समिती सिलगांव द्वारा खेल एवं सांस्कृति विकास समारोह के दुसरें दिन की खेल प्रतियोगिता आयोजित हुई । जिसमें जूनियर वर्ग कब्बडी में ब्लैक मामा कैम्टी विजय रहा ।
51 वाँ सिलगांव समिती द्वारा
राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयके खेल मैदान रणोगी डिभोगी मे तीन दिवसीय क्रीड़ा एव सांस्कृति विकास समारोह में आयोजित है।
जिस पर बतौर अतिथि हाल में पीसीसी में पांचवें रैक हासिल करने वाले अनिल रावत ने दुसरे दिन के खेल प्रतियोगिताओं का शुम्भारंभ किया ।
दुसरे दिन के जूनियर वर्ग प्रतियोगिता का फाईनल कब्बडी का मैच ब्लैक मामा कैम्टी व नैनबाग के बीच खेल गया । जिसमें नैनबाग की टीम ने 16 अंक व ब्लैक मामा कैम्टी ने 33 अंक अर्जित कर 16 अंक के साथ विजय रही ।
वही ग्राम भटोली की सांस्कृति टीम ने अतिथि के स्वागत व रंगारंग सांस्कृति गीत की सुदर प्रस्तुती दी ।
समारोह समिती द्वारा सम्मान में क्षेत्र के उत्कृष्ट व सरकारी नौकरी में जगह पाने पर हाल में ग्राम मतेला जौनपुर निवासी अनिल रावत एसडीएम के पद चयनित होने, कुo कुनिका रावत व कुo
दिशिका रावत ग्राम बगलों की कांडी एवं अंकित पंवार ग्राम कसोन और रैबिन पुण्डीर ग्राम तिमलियाल कनिष्ठ अभियन्ता के पद चमन होने सम्मानित किया गया ।
इस मौके पर समिती के संरक्षण बचन सिंह पुण्डीर व अनिल पंवार, अध्यक्ष श्रीपाल सिंह रावत ‘ गीतम सिंह नेगी कोषाध्यक्ष,,संजीत पंवार सचिव, प्रदीप पंवार क्रीडा अध्यक्ष, अजीत रावत उपाध्यक, राजेश पुण्डीर, उप क्रीडाध्यक्ष विकास पंवार, हुकम सिंह रावत, महावीर सिंह, रतन सिंह, गीतम सिंह नेगी, राजपात सिंह, आन्दन सिंह तोमर, अजय चौहान, कल्पना रावत, रोबन सिंह कमल सिंह आदि उपस्थित रहे ।समारोह का संचालन होशियार सिंह ने किया ।