
खबर सागर
केदारनाथ धाम की चोटियों पर बर्फबारी व बारिश से धाम में पसरा सन्नाटा
केदारनाथ धाम की यात्रा पर मानसून सीजन का बुरा असर पड़ा है। जुलाई-अगस्त के महीनों में यात्रा पूरी तरह से चरमरा जाने से सितम्बर में भी जारी है। जो कि पांच सितम्बर तक यात्रा बंद है ।
केदारनाथ की चोटियों पर बर्फ गिर रही है। धाम में बारिश होने का सिलसिला जारी है।
बारिश व बर्फबारी से धाम में ठंड भी अधिक बढ़ गयी है। बिना भक्तों के बाबा केदार का परिसर सुनसान पड़ा हुआ है। इस मानसून में स्थानीय लोगों का कारोबार भी पूरी तरह से ठप हो गया है।
केदारघाटी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम गोस्वामी ने कहा कि यात्रा बंद होने से यात्रा पड़ावों में सन्नाटा पसरा हुआ है। व्यापारियों के होटल, लॉज खाली पड़े हुए हैं। बिगड़ते मौसम ने यात्रा को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया है।
गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर भी जगह-जगह खतरा मंडरा रहा है तो सोनप्रयाग-गौरीकुंड के बीच राजमार्ग पर भूधंसाव जारी है।