
खबर सागर
राधा अष्टमी यमुना आश्रम बागी लुधेरा नैनबाग मे धूमधाम से मनाई
राधा अष्टमी पर्व के पावन अवसर पर संभव (शंभू ) चौहान का द्वितीय जन्मोत्सव यमुना आश्रम बागी लुधेरा नैनवाग में राधा – कृष्ण शोभा प्रदर्शनी के साथ हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया ।

बुधबार को यमुना आश्रम बागी लुधेरा नैनवाग में द्वितीय जन्मोत्सव संभव (शंभू ) चौहान का
जन्मोत्सव पुत्र श्रीमती सोनी अंनता एवं अरविन्द चौहान व सुपुत्र दादी हंषदेय दादा राम लाल चौहान की मौजूदी में आयोजित हुआ ।

इस मौके पर सैकेडो भक्तो की की उपस्थिती में भंजन कीर्तिन के साथ धूमधाम से मनाया गया ।
द्वितीय जन्मोत्सव से पूर्व राधा – कृष्ण की आरती के बाद केके काट कर साक्षी भक्तो द्वारा बधाई देते हुए उज्जल भविष्य के साथ दीर्घायु की कामना की है।
इस अवसर पर शास्त्री कपिल प्रसाद सेमवाल, शेखर चंद नौटियाल,गम्भीर सिंह रावत, मोहन थपलियाल, सुरेंद्र दत्त सेमवाल, रणवीर सिह कैतुरा , मोहन लाल निराला, श्रीमती सरोज जोशी, प्रतिमा देवी,नर्मदा देवी , गीता देवी, सविता देवी,निशा देवी, पूर्णी देवी,शकुन्तला, मुन्नी देवी, रजनी रावत,रेखा,सीमा कैन्तुरा, मीरा तोमर, सुनीता रावत, पवित्रा मैठाणी, गजीरा देवी, फूलो देवी, तिब्बो पंवार, सविता रमोला, पम्पा देवी राणा, सोनम देवी, ऊषा रावत, वीनो देवी ईशा उपस्थित थे।
