
खबर सागर
बद्रीनाथ धाम की ऊंचाई वाला पहाड़ी पर बर्फ से ढकने लगी चोटी
दो दिन मोसम साफ होने के बाद गर देर रात फिर से लगातार हो रही बारिश ।
बारिश के बाद एक बार फिर से ऊंची चोटियो में बर्फबारी हुई शुरू ।
बर्फबारी की शुरू होने के चलते ऊंची चोटीयां बर्फ से ढकने लगी ।
बर्फवारी से मौसम के बदलाव के चलते निचले स्थान में भी ठंड ने अपनी दस्तक देने कर दी है।
जिससे बद्रीनाथ व केदार नाथ में शीत लहर की मंद मंद ठंड होने लगी शुरु ।