उत्तराखंडराजनीति

भाजपा थत्यूड़ मंडल के नव निर्वाचित अध्यक्ष सुनील थपलियाल का भव्य स्वागत

खबर सागर

भाजपा थत्यूड़ मंडल के नव निर्वाचित अध्यक्ष सुनील थपलियाल का भव्य स्वागत

– भाजपा संगठन को मजबूत व मंडल चुनाव के बाद अध्यक्षों चयन कर लिया गया । जिसमें जौनपुर के तीन अध्यक्ष व तीन मण्डल प्रतिनिधियों को चुना गया है।

भारतीप जनता पार्टी उत्तराखंड के प्रदेश चुनाव अधिकारी खजान दास के अनुमोदन के बाद के जनपद टिहरी के जौनपुर विकास खण्ड में मंडल अध्यक्ष व मंण्डल प्रतिनिधि का चयन कर घोषित किए गये ।
जिसमें थत्यूड़ मंडल से अध्यक्ष सुनील थपलियाल व मण्डल प्रतिनिधि मनवीर सिंह नेगी । सकलाना से जय सिंह अजवाण व मंण्डल प्रतिनिधि अरविन्द सकलानी और नैनबाग से नरेश पंवार के साथ मण्डल प्रतिनिधि सुनील डोभाल को चुना गया है।

इस मौके मुख्य बाजार थत्यूड़ में मण्डल अध्यक्ष सुनील थपलियाल का भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्म जोशी व फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया ।

नव निर्वाचित अध्यक्ष सुनील थपलियाल ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के साथ -साथ सभी कार्यकर्ताओं को संगठित कर क्षेत्र के विकास को गति देने के लिए तप्पर से आगे बढ़ेगें ।

इस मौके पर पूर्व जिपं सदस्य अशुतोष कोठारी, भोला सिंह परमार, खेमराज भट्, अखवीर पंवार,जयेन्द्र विजल्वाण ,निहाल सिंह रावत, राजेंद्र कोहली, हरी भजन पंवार, प्रकाश चमोली,ओम प्रकाश गौड, भीमराज चौहान,विजय गौड, रघुवीर पवार ,रविंद्र सिंह रावत,जय प्रकाश नौटियाल, राजेंद्र नौटियाल, शैलेंद्र नौटियाल रमेश नौटियाल, सोबत रावत, समर पवार, जसबीर पडियार,मुकेश सजवाण,राकेश सजवाण, मनदीप रमोला, पूनम, योगेश सेमवाल,विनोद रावत,विरेन्द्र चन्देल,धनवीर बिष्ठ, सजय गौड़, ब्रिकम चौहान बबीता रावत, गीता को आदि उपस्थित थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!