
खबर सागर
कैम्टी शरदोत्सव में सांस्कृतिक में एस एम मेमोरियल गरखेत व जूनियर कब्बड़ी में शिव शक्ति की विजेता
अगला घाटी कीड़ा एवं सांस्कृतिक समारोह कैम्टी में आयोजित दुसरे दिन के खेल प्रतियोगिता जारी रही । जिसमें कैम्टी शरदोत्सव में सांस्कृतिक प्रतियोगिता में एस. एम मेमोरियल गरखेत व जूनियर बालक कब्बड़ी में शिव शक्ति कैम्टी विजेता रही ।
रविवार को 32 वॉ कीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास शरदोत्सव में दुसरे दिन ओपन कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ जेस्ट प्रमुख जौनपुर जय कृष्ण उनियाल व उप जिलाधिकारी धनोल्टी नीलू चावला आदि द्वारा
किया गया ।
जूनियर वर्ग का फाईनल मैच शिव शक्ति कैम्टी और थापता के बीच हुआ । जिसमें प्रथम शिव शक्ति कैम्टी थापला द्वितीय स्थान पर रहा ।
सांस्कृतिक प्रतियोगिता संध्या द्वितीय स्थान सरस्वती शिशु मंदिर कैम्टी, तृतीय स्थान राजकीय प्राथमिक विद्यालय भटोली की टीम रही ।
ओपन कब्बड़ी का पहला अलगाड़ क्रीडा समिती व भेडियान के बीच खेला गया । जिसमें अगलाड़ क्रीडा समिती कैम्टी जीता ।
समारोह में जय कृष्ण उनियाल जेष्ट प्रमुख ने कहा कि यहां की लोक संस्कृति व रीति रिवाज परंपराओं को बचाने के लिए ऐसे मेलों का आयोजन से संस्कृति व खेल प्रतिभाओं को उभारती है। साथ-साथ लोक संस्कृति को संवारने के लिए मैच मिलता है।

इस मौके पर समारोह संयोजक राजेश नौटियाल, अध्यक्ष वीरेंद्र पंवार, सचिव सुशील नौटियाल,
जिला पंचायत सदस्य बंगलो की कांडी ममता रावत व भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील थपलियाल,
पूर्व जिला पंचायत सदस्य कविता रौछैला ,कनिष्ठ प्रमुख मंजू पवार , पूर्व जिपं सदस्य अशुतोष कोठारी,राजेंद्र नौटियाल,विपिन पवार क्षेपं सब्बल सिह राणा,किशन सिंह पंवार, प्रेम सिंह रावत, मुकेश पंवार, चन्दर सिंह पंवार, समीर पंवार, अनिल नौटियाल,सिकंदर रौछैला, नागेंद्र राणा,
सिकंदर राणा,रैपाल सिंह रावत, सिकदर रोछैला,अनूप थपलियाल, राजेंद्र प्रसाद,नौटियाल,खंड विकास अधिकारी जौनपुर अर्जुन सिंह रावत,तहसीलदार नैनबाग बिरम सिंह,हरीश नौटियाल, आदि उपास्थित रहे । समारोह का संचालन कमल सिंह रावत व सिकंदर रौछेला ने किया ।



