
खबर सागर
- राजकीय महाविद्यालय थत्यूड में अध्यक्ष धीरज,यूआर कार्तिक हुए विजय
राजकीय महाविद्यालय थत्यूड छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान के बाद परिणाम घोषित हुए । जिसमें अध्यक्ष पद पर धीरज 107 मतों व विश्वविद्यालय प्रतिनिधि में कार्तिक सजवाण को 205 मतो से विजय ।
शनिवार को राजकीय महाविद्यालय थत्यूड में छात्र संघ चुनाव में प्रातः 10 बजे मतदान के बाद दोपहर बाद मतगणना के परिणाम घोषित हुए ।
जिसमें एबीवीपी ने अपना दमखम दिखाते हुए अध्यक्ष पद धीरज को 208 मत मिले उनके प्रतिद्वंदी पूजा को 101 वोट मिलने के बाद धीरज 107 मतों से विजय हुए । 
उपाध्यक्ष में प्रति को 190 व प्रतिद्वंदी आयुष चमोली को 117 मतो पर संतोष के साथ 73 मतों से प्रीति विजय हुई।
सचिव पद में अभिषेक पंवार182 व अजीत127 मत के साथ अभिषेक पंवार 55 मतो जीत हासिल की ।
सहसचिव में शीतल को 226 मत मिले व रिंकिता को 80 मत मिलने के साथ शीतल146 मतो जीती ।
विश्वविद्यालय प्रतिनिधि में कार्तिक सजवाण को 205 मत व शिवानी को 104 मत के साथ शिवानी 101 मत लेकर विजय रही ।
कोषाध्यक्ष पद पर अंजु निर्विरोध निर्वाचित हुई ।
महाविद्यालय के प्राचार्य विजेन्द्र लिंगवाल ने सभी नव निर्वाचित पदाधिकारी को पद एवं गोपनीयता के शपथ दिलाई ।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी संदीप कश्यप ने शांती पूर्ण ढंग मतदान संपन होने पर सभी को ऊभार जताया ।



