उत्तराखंडराजनीतिशिक्षा

राजकीय महाविद्यालय थत्यूड में अध्यक्ष धीरज,यूआर कार्तिक हुए विजय

खबर सागर

 

  1. राजकीय महाविद्यालय थत्यूड में ध्यक्ष धीरज,यूआर कार्तिक हुए विजय

 

राजकीय महाविद्यालय थत्यूड छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान के बाद परिणाम घोषित हुए । जिसमें अध्यक्ष पद पर धीरज 107 मतों व विश्वविद्यालय प्रतिनिधि में कार्तिक सजवाण को 205 मतो से विजय ।

शनिवार को राजकीय महाविद्यालय थत्यूड में छात्र संघ चुनाव में प्रातः 10 बजे मतदान के बाद दोपहर बाद मतगणना के परिणाम घोषित हुए ।

जिसमें एबीवीपी ने अपना दमखम दिखाते हुए अध्यक्ष पद धीरज को 208 मत मिले उनके प्रतिद्वंदी पूजा को 101 वोट मिलने के बाद धीरज 107 मतों से विजय हुए ।

उपाध्यक्ष में प्रति को 190 व प्रतिद्वंदी आयुष चमोली को 117 मतो पर संतोष के साथ 73 मतों से प्रीति विजय हुई।
सचिव पद में अभिषेक पंवार182 व अजीत127 मत के साथ अभिषेक पंवार 55 मतो जीत हासिल की ।
सहसचिव में शीतल को 226 मत मिले व रिंकिता को 80 मत मिलने के साथ शीतल146 मतो जीती ।
विश्वविद्यालय प्रतिनिधि में कार्तिक सजवाण को 205 मत व शिवानी को 104 मत के साथ शिवानी 101 मत लेकर विजय रही ।
कोषाध्यक्ष पद पर अंजु निर्विरोध निर्वाचित हुई ।

महाविद्यालय के प्राचार्य विजेन्द्र लिंगवाल ने सभी नव निर्वाचित पदाधिकारी को पद एवं गोपनीयता के शपथ दिलाई ।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी संदीप कश्यप ने शांती पूर्ण ढंग मतदान संपन होने पर सभी को ऊभार जताया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!