
खबर सागर
दिल्ली यमनोत्री राष्ट्रीय राज मार्ग नैनबाग के पास आधा घंटा रहा बंद
दिल्ली यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सुमनक्यारी के ठंडे पानी के पास पहाड़ी से भारी पत्थर आने से आधा घंटा तक राष्ट्रीय राजमार्ग बंद रहा ।

लगभग तीन बंजे दिल्ली यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सुमन क्यारी के समीप ठंडे पानी के पास पहाड़ी से बुलडोजर आने से मार्ग अवरुद हो गया । जिससे सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई ।
वहीं स्थानीय लोगों द्वारा विभागीय जेसीबी को फोन करने के बाद जेसीबी न पहुंचने के चलते वाहन चालकों व मुसाफिरों ने स्वयं बुलडोजरों को हटाकर वहां से मार्ग खुला । साथ पुलिस चौकी नैनबाग द्वारा यातायात को सुचारु किया ।

मार्ग खुलने के बाद जेसीबी न पहुंचने पर मुसाफिर और चालकों में भारी आक्रोश था।