
खबर सागर
बीबी मोटर से सनानत धर्म आश्रम आया खतरें की जद में..
क्षेत्र में हो रही भारी बारिश के लोनिवि को घोर लापरवाही के चलते सनातन धर्म आश्रम जाखधार में भूःधस्वाव से आश्रम को दोनों ओर खतरा हो गया है । जिससे विभाग द्वारा तीन साल से सुरक्षा दीवार नही लगने से जनता में भारी रोष है।
नैनबाग क्षेत्र में हो रही मूसलाधार बारिश के चलते से मरोड़ ऐन्दी बनचोरा मार्ग की सड़क से भूः धस्वाव से सडक पूरी तरह धसने से आश्रम पूरी तरह से खतरें की चपेट में आ गया है।

वही सडक का पानी व मलबा से आश्रम में आने दोनों ओर से तरफ में दरार से खतरा बना हुआ है।
जब कि लगातार लोनिवि से विगत तीन साल से अधिक समय से सड़क की सुरक्षा दीवार लगाने की मांग करने विभाग की उदासीनता से सड़क की सुरक्षा दीवार न लगाए जाने से आज सनातन धर्म आश्रम खतरे की जद में आ गया है । जिससे क्षेत्र की जनता में विभाग की कार्यशैली पर भारी आक्रोश है ।
वही सनातन धर्म आश्रम समिति के अध्यक्ष, नव निर्वाचित प्रधान जयेंद्र रमोला व आश्रम की
प्रबंधिका प्रतिमा सजवाण का
का कहना है कि तीन साल से अधिक समय से लगातार लोनीवि से सड़क की सुरक्षा दीवार लगाए जाने की मांग करने दीवार नही लगी । जिससे आश्रम पूरी तरह खतरा पैदा होने आश्रम निवास कर रहे लोगों में दहशत बना हुआ है ।
वही विभाग के कर्मचारी अधिकार कई बार मौके पर पंहुच कर नाम व एस्टीमेंट बनाने के दावे मात्र हवाई सावित होने पर शासन प्रशासन शीघ्र ही सड़क की सुरक्षा दीवार लगाए जाने कि मांग की है ।
बीवी मार्ग के सनानत आश्रम के समीप सड़क की सुरक्षा दीवार का प्राक्कलन पुनः शासन को प्रेषित कर दिया गया। जिनमें धन की स्वीकृती होने पर कार्य किया जायेगा -:- सोनू तिवाड़ी अधिशासी अभियन्ता लोनिवि थत्यूड़ ।