
खबर सागर
केदारनाथ में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त पांच लोगों की मौत
चार धाम यात्रा सीजन अपने शबाब पर चल रही है। इसी में केदारनाथ धाम से वापस आ रहा हेलीकॉप्टर ग्रुप्तकाशी पंहुचने से पहले ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया,जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई ।
आज सुबह एक हेली मिसिंग की जानकारी मिली थी।
जानकारी मिलते ही इसकी जांच एवं खोजबीन की गई।
प्राथमिक जानकारी के अनुसार आर्यन एविएशन का एक हेलीकॉप्टर श्री केदारनाथ धाम से यात्रियों को वापस अपने गुप्तकाशी बेस पर ला रहा था।
घाटी में अचानक मौसम खराब हो गया।
पायलट ने हेली को घाटी से बाहर निकालने का प्रयास किया लेकिन इसी दौरान हेली क्रैश हो गया। हेली में पायलट के अलावा पांच यात्री एवं एक शिशु भी सवार था।
एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस बल सहित सभी रेस्क्यू टीमें स्थानीय लोगों के सहयोग से खोज एवं रेस्क्यू कार्य में जुटे हुए हैं।
जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई है। अब तक यात्रा काल में चौथी हैली दुर्घटना है।