
खबर सागर
गंगोत्री विधायक सुरेश सिंह ने पीएम आवास योजना में 62 लाभार्थियों को गृह प्रवेश की चैक किए प्रदान
उत्तरकाशी के डुंडा ब्लाक के धोतरी से है जहां विधायक सुरेश चौहान ने प्रधानमंत्री आवास योजना में तहत 1,52515 रुपए की धनराशि आवास बनाने के लिए स्वीकृत हुए जिसमें लाभार्थि परिवार सहित 62 लोगों को गृह प्रवेश हेतु 6000 रुपए की धनराशि के चैक वितरित किए।
विधायक गंगोत्री सुरेश सिंह चौहान ने कहा कि आज गरीब कल्याण के लिए हमारी सरकार जहां घर विहीन परिवारों को घर की चाभी देती है वहीं मुफ्त राशन , 5लाख तक मुफ्त इलाज जैसी मूलभूत समस्याओं से लोगों तक विश्वास जगाती हैं, इस दौरान विधायक ने अपने ढाई साल के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों को गिनाते हुए ।
जिला अस्पताल, सड़कें,बस अड्डा, हैलीपेड तथा महिला सम्मान निधि के साथ-साथ गांव गांव को अपनी विधायक निधि से हुए कार्य गिनाए ।
विधायक ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के नेतृत्व जहा आज देश तेजी से विकास कर रहा वहीं प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में प्रदेश में कयी जनहित फेसले व नव्य विकास योजनाओं को प्राथमिकता दी जा रही है।
इस मौके पर विधायक ने सभी लाभार्थियों को गृह प्रवेश की बधाई देते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की तथा उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया।
चैक वितरण कार्यक्रम के पश्चात् विधायक ने वहां मौजूद लोगों की बारी बारी से समस्या सुनी ।
जिसमें दूरदराज़ से आये ग्रामीणों ने सीधे विधायक के सामने अपनी समस्याएं रखी जिसपर विधायक ने त्वरित गति से निस्तारण करते हुए सभी को हर संभव मदद का भरोसा दिया।