उत्तराखंडराजनीति

क्षेत्र में बढ़ते नशें के खिलाफ अभियान तेज, स्वास्थ्य सुविधा पर चर्चा

खबर सागर

 

क्षेत्र में बढ़ते नशें के खिलाफ अभियान तेज, स्वास्थ्य सुविधा पर चर्चा

पिछड़ी अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास समिति व क्षेत्र की जनप्रतिनिधियों व्यापार मंडल सामाजिक कार्यकर्ताओं की आम बैठक नैनबाग हुई । जिसमें
क्षेत्र में बढ़ते नशे के खिलाफ व क्षेत्र की विभिन्न विकास योजनाओं व जन समस्याओं पर चर्चा हुई ।
सरदार सिंह रावत राजकीय इंटर कॉलेज के संस्कृति मंच पर समिति के अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई ।

बैठक में नैनबाग क्षेत्र में कूड़ा निस्तारण डंपिंग जोन, पार्किंग ,अस्पताल उच्चीकरण, सब रजिस्टार ,फायर सब स्टेशन, एसडीआरएफ ,की शाखा खोलने पर विचार विमर्श किया गया।

के साथ क्षेत्र की सभी विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु समिति व क्षेत्र के जनप्रतिनिधि जल्द ही जिलाधिकारी टिहरी वार्ता हेतु जाएंगे।
क्षेत्र में शादियों में बढ़ते खर्च व दारू कॉकटेल पार्टी पर रोकथाम करने हेतु डॉ वीरेंद्र सिंह रावत ने कहा कि जौनपुर क्षेत्र में शादियों व पार्टियों में शराब परोसने
पर पूर्ण प्रतिबंध लगने की पहल पर जोर दिया ।

नैनबाग क्षेत्र में बढ़ते हुए नशे के खिलाफ रोकथाम लगनी अति आवश्यक है क्योंकि नई युवा पीढ़ी में नशे की सेवन का प्रचलन तेजी से बढ़े पर चिता जाहिर की है।
बैठक मं नैनवाग पुतिप चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार का कहना है कि अगर कोई भी व्यापारी व कोई भी व्यक्ति नशा बिक्री करते हुए पाया गया तो उनके खिलाफ सक्त से सक्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
दौरान डॉक्टर विरेंद्र सिंह रावत, प्रदीप कवि, व्यापार मंडल अध्यक्ष दिनेश तोमर, शरण सिंह पंवार,नैनबाग प्रधान दिनेश खन्ना, सोवत सिंह कैन्तुरा,बिक्रम सिंह चौहान, वीरेंद्र तोमर ,गुलशन कवि, वचन सिंह रावत, राणवीर सिंह, गुरु प्रसाद कवि,मोहनलाल निराला मयंक बिजल्वाण, सोमवारी लाल नौटियाल, दयाल शाह, बिरेश कवि, किशन लाल नौटियाल, दिगंबर चौहान, अर्जुन सिंह रावत, बिरेन्द्र सिंह रमोला, सुभाष सेमवाल, धनवीर सिंह रावत आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!