
खबर सागर
ग्राम ऐन्दी की बेटी ध्याणीयों ने नागदेवता की पालगी को सूरज चिन्ह किया भेंट
सुप्रसिद्ध नागराजा की पालगी 16 गांव पट्टी ईडवालस्यू में भ्रमण उत्सव पालगी चौथे दिन ग्राम ऐंदी में पंहुची । जहां ग्रामीणो ने भव्य स्वागत कर गांव की बेटी (ध्यानियों ) नागदेवता पालगी को सोने का सूरज चिन्ह भेंट किया ।
द्वारा अपने माईती देवता नागराजा को सोने व चांदी का छत्र भेंट कर सुख समृद्धि की कामना की हैं ।

मंगलवार को ग्राम ऐदी गांव की समस्त ध्याणीयों द्वारा अपने कुल व ईष्ट नागदेवता की पालगी को सोने का सूरज चिन्ह भेंट कर सः परिवार की खुशः हाली क़ी कामना की है।
ग्राम बसाण गांव समय ठीक पांच बजे नागदेवता क़ी पालगी को ढोल नागडे के साथ नागदेवता की जयकारे कि साथ ग्राम ऐन्दी के लिए प्रस्तान हुई । जहा ग्रामीणो ने हर्ष उल्लास व
उमंगता से पालगी का भव्य स्वागत किया । आंगन में नागदेवता पंहुचते ही एक दर्जन देवता के पश्वा अवतारित हो गय । पश्वा शांत होने के बाद ध्याणीयो द्वारा सुन्दर तांदी हारुल की प्रस्तुती से लोग मंत्र मुग्ध हो गए ।

तत्पश्चात एक ग्रामीणो द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया जिसमे जिसमें दूर दराज क्षेत्र से भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने भंडारे का लाभ उठाया । और देर रात्रि तक जौनपुरी रसों का जमकर आनंद उठाया ।
इस मौके पर पुजारी सुमन लाल
सेमवाल, पूर्व प्रधाना रूपा सिह पंवार, शूरवीर सिह, गोपाल सिह पंवार,देवी सिह, बलदेव सिंह, विजेन्द्र सिह , सरदार सिह, आन्दन सिह आदि उपस्थित थे ।