उत्तराखंडसामाजिक

ग्राम कोड़ी में नागराजा की पालगी पांच दिनों तक दर्शन के लिए निकाली बाहर

खबर सागर

ग्राम कोड़ी में नागराजा की पालगी पांच दिनों तक दर्शन के लिए निकाली बाहर

धार्मिक व पर्यटन स्थल नागटिब्बा की गोद में सात गांव तिर्स का सुप्रिद्ध नाग देवता की पालगी पांच दिन के लिए श्रद्धालुओ के दर्शन के लिए बाहर आई । जिसमें भारी सख्या में दर्शन कर सुख : समृद्धी व अच्छी फसल होने की प्रार्थाना की है।
वही दुसरी ओर ग्राम देवन व घन्सी मे नागदेवता का जागड़ा पर्व धूमधाम से मनाया गया ।

सोमवार को असोज क़ी संक्राती पर नैनवाग के तहत ग्राम कोडी थान मंदिर से प्रातः 11 बजे 12 गांव की आस्था व कुल देवता नागराजा की पालगी विधिवत पूजा अर्चना व ढोल नागडे की थाप के साथ बाहर आई ।
वही दजनों देवी – देवता पालगी के साथ अवतरित हो गए ।

जहा 12 गांव सहित आस पास गांव से भारी संख्या में श्रद्धालुओ ने पालगी के दर्शन कर सुखः शांती व सुखहाली की कामना के साथ आने वाले अच्छे फसल के लिए मन्नते मांगी ।
वही दुसरी ओर ग्राम देवन व घन्सी में नागदेवता का जागडा पर्व धूमधाम से मनाया गया ।
वही दुसरी ओर आज संक्राती पर पट्टी लालूर के ग्राम देवन थान मंदिर से नागवदेता को पालगी दर्शन के लिए बाहर आई । दोपहर बाद पालगी देवन से ढोल नागाडे के साथ ग्राम घन्सी गई । जहां ग्रामीणों ने पालगी का भव्य स्वागत कर दर्शन कर मन्नते मांगी ।
शाम देर रात देव पालगा ग्राम घन्सी से वापस अपने थान देवन आई, जहा दूर दराज क्षेत्र से लोगो ने दर्शन किए ।

श्री नागराज कोड़ी के बजरी गम्भीर सिह ने बताया कि आज संक्राती के दिन नागराजा की पालगी सात दिनों के लिए दर्शनार्थ के लिए रहेगी । और .लोग दर्शन व पालगी को बारी – बारी से सभी गांव के लोग नाचने के साथ साथ अपनी पौराणिक लोक संस्कति का जमकर आन्दन उठायेगे । और 22 सितम्बर को विधिवत छः माह के लिए नागराजा की पालगी मंदिर में विराजमान होगी ।

इस मौके परमंदिर समिती के अध्यक्ष सुनिल विजल्वाण, सुरेद्र सिंह पंवार,जयवीर पंवार, गम्भीर सिंह रावत, बलवीर सिह रावत, गुरु प्रसाद गौड,अभिषेक अग्रवाल, राजेश कैन्तुर ,आदेश सिंह आदि उपस्थित थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!