
खबर सागर
हर घर तिरंगा यात्रा में शामिल पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट
हर घर तिरंगा यात्रा के तहत भारतीय जनता पार्टी की तिरंगा यात्रा कालाढूंगी विधानसभा पहुंची पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री वर्तमान सांसद अजय भट्ट व विधायक बंशीधर भगत यात्रा में शामिल हुए ।
यह तिरंगा यात्रा कालाढूंगी से शुरू होकर बैलपड़ाव में इसका समापन हुआ ।
इस दौरान अजय भट्ट ने कहा कि यह यात्रा पूरे देश में युवा मोर्चा के नेतृत्व में यात्रा निकाली जा रही है ।
उन्होंने कहा कि विपक्षी दल देश को तोड़ने का काम कर रहा है ।
और हम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर तिरंगा यात्रा निकाल कर देश को जोड़ने का काम कर रहे है।
वहीं उन्होंने कहा कि प्रदेश के अंदर कोई भी सियासी हलचल नहीं चल रही है कोई नेतृत्व नहीं बदला जा रहा हैI
प्रदेश के मुख्यमंतत्री, कैबिनेट मंत्री और विधायक अपने बड़े शिर्ष नेताओं से मिलने दिल्ली जाते है तो इसका मतलब यह नहीं होता है ।
उन्होंने कहा प्रदेश के अंदर किसी भी प्रकार का नेतृत्व नहीं बदला जा रहा है।



