
खबर सागर
नैनबाग में फूलों व रंगों के साथ धूमधाम से मनाई होली
रंग बिरंगी गुलाल एकता व आपसी भाई चारे के साथ नैनबाग में फूलों एवं रंगों की बौछार और भक्तिभाव उमंग के माहौल में धूमघाम से जौनपुरी तांदी, रासों व राधा रानी संग फूलों की वर्षो कर होली का जश्न मनाया ।
होली त्यौहार पारंपरिक तरीके से जहां लोगों ने श्रद्धा व पूरे उल्लास के साथ विभिन्न रंगों से बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाया। और महिलाओं व पुरुषों ने तांदी रासों नृत्य पर जमकर ठूमेंके लगाए आन्दन उठाया ।
होली सिर्फ रंगों का त्योहार नहीं अपितु सद्भाव का संदेश व आपसी रंग दोष भाव में त्याग कर इस पर्व के जरिए हम समाज में प्रेम और एकता का संकल्प लेते हैं।
नैनबाग बाजार में यमुना आश्रम द्वारा सांस्कृति मंच में जमकर फूलों की होली राधा रानी के संग फूलों की वर्षा कर हर्ष उल्लास व भंजनों पर भारी संख्या में होलियार थिरके ।
अनेक रंगों में महिलाओं व बच्चों और युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला। हर कोई इस पावन पर्व को मनाने के लिए उमंग से भरा नजर आया।

एक साल में एक बार मनाये जाने वाला यह त्योहार हमें सिखाता है कि बुराई कितनी भी बड़ी क्यों न हो, अंततः सत्य और अच्छाई की ही जीत होती है।
इस मौके पर गम्भीर सिंह रावत, शूरवीर सिंह कैन्तुरा, सोमवारी लाल नौटियाल, लोकेन्द्र उनियाल, अजय कैंतुर, दीपक कठैत, मोहन लाल निराला,धनवीर रावत, प्रमिला चौहान, रेशा नौटियाल,गजीरा देवी, मीरा तोमर, सीमा देवी,जया देवी, वीनों देवी, सविता रमोला,फूलमा देवी,रोशनी देवी, ममता चौहान ,रेनू देवी, अर्चना देवी, ललीता देवी, लता चौधरी आदि उपस्थित थे ।