
खबर सागर
द्वाराहाट नगर में आज एक बार फिर व्यापारी अक्रोषित नजर आए।बता दें कि द्वाराहाट में नगर छेत्र से मीट व्यापारियों की दुकानें हटाई गई थी।जिसको लेकर मीट ब्यबसाइयों ने माननीय न्यायालय की शरण में गए थे।न्यायालय ने संज्ञान लेते हुवे नगर पंचायत द्वाराहाट को पत्र लिखकर जवाब मांगा गया है कि क्यों नहीं मीट ब्यावसाइयों को व्यवसाय करने दिया जा रहा है।
इसकी जब भनक व्यापारियों और स्थानीय लोगों को मिली तो सभी आक्रोशित होकर तहसील पहुंचे और नारेबाजी कर हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंपा।
वहीं नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी से जब पूछा गया तो उनके द्वारा बताया गया की जब 21जून 2022को नगर पंचायत द्वारा इन मीट व्यापारियों को दुकानें दी गई जिनको बनाने में करीब 36लाख रुपया नगर पंचायत का खर्च किया गया। तो सभी व्यापारियों ने अपनी सहमति और किरायनामा प्रस्तुत किया था तब लॉटरी के माध्यम से दुकानें आवंटित की गई थी। हमारे द्वारा इनको व्यापार करने में पूरा सहयोग किया गया है।
वहीं स्थानीय जनता और अन्य व्यापारियों का कहना है अगर इन्हें नगर के बीच लाया जाएगा तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।