
खबर सागर
खबर सीमान्त जिले उत्तरकाशी से है जहां भटवारी ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत एक ऐसा गांव भी है जहां शादी व किसी भी शुभ कार्य में शराब पूरी तरह से प्रतिबंधीत है ।
जहां आज के युग में शादी ब्याह में लोग मांस मछली और शराब परोसने का एक रिवाज सा बन गया है ।
जहां शादी में शराब पिलाई जाती है वहां लोग कहते हैं अच्छी शादी रही ।
क्योंकि जो शराब पीने वाले लोग होते हैं उनके लिए मच्छी मटन चिकन खूब भरोसा जाता है ।
मगर जो व्यक्ति शादी में शराब नहीं पीता उसको खाने तक के लिए भी नहीं बोला जाता है ।
और जो शराब पीता है उसकी पूरी सेवा की जाती है वही उत्तराखंड के कई ऐसे गांव भी हैं जहां देवता के डर से शराब नहीं परोसी जाती है।
बात कर रहे हैं उत्तरकाशी जिले के भटवारी ब्लॉक के अंतर्गत कुंजन गांव में जहां 12 साल से आज तक शादी या किसी भी शुभ कार्य में शराब या मांस नहीं परोसी जाती वही जब हमने गाँव वालो जानना चाहा कि इसका क्या राज है तो गांव वालों का मानना है कि जब भी हमारे गांव में कोई शराब पीकर आता है ।
वह जिसके घर पर रहता और गलती से उसको दूध की चाय देते हैं तो सुभह पता चलता की हमारी गाय के थन से दुध जगह खून निकलने लग जाता है ।
तब गांव वालों ने एक महापंचायत की और उसके बाद यह निर्णय लिया गया है कि गांव में कोई भी शादी या किसी भी शुभ कार्य में शराब नहीं देगा ।